बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड केस को 10 दिन बीत चुके हैं। लेकिन हाल ही में निकिता के कुछ बयान सामने आए हैं, जिन्होंने मामले को नया मोड़ दिया है। निकिता ने अतुल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह "अय्याश किस्म के व्यक्ति" थे। उन्होंने दावा किया कि अतुल के तीन महिलाओं के साथ अफेयर थे.
नई दिल्ली: बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड केस को 10 दिन बीत चुके हैं। इस मामले में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया समेत चार लोग न्यायिक हिरासत में हैं। 14 दिसंबर को कोर्ट ने सभी को 14 दिनों की हिरासत में भेजा था। निकिता और अन्य आरोपी पिछले पांच दिनों से जेल में हैं। पुलिस मामले की जांच में गोपनीयता बरत रही है, लेकिन हाल ही में निकिता के कुछ बयान सामने आए हैं, जिन्होंने मामले को नया मोड़ दिया है।
बता दें निकिता ने पुलिस को दिए बयान में दावा किया कि अतुल के घरवालों ने उनके परिवार से 10 लाख रुपये दहेज की मांग की थी। उनका कहना है कि पहले ही शादी में 50 लाख रुपये का खर्च हुआ था और 5 लाख रुपये दहेज के रूप में दिए गए थे। लेकिन जब उनके पिता ने और पैसे देने से इनकार किया, तो अतुल के परिवार ने तलाक की धमकी दी। निकिता ने कहा कि इस दबाव को उनके पिता सहन नहीं कर पाए और उनकी मृत्यु हो गई।
निकिता ने बताया कि वह पिछले साढ़े तीन साल से अतुल से अलग रह रही थीं। उन्होंने कहा, “अगर मुझे पैसों की जरूरत होती, तो मैं उनके साथ रहती। मैं खुद नौकरी करती हूं और अपनी अच्छी सैलरी से घर चलाती हूं। हालांकि, मैंने बच्चे की देखभाल के लिए मेंटेनेंस की मांग जरूर की थी।”
निकिता ने अतुल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह “अय्याश किस्म के व्यक्ति” थे। उन्होंने दावा किया कि अतुल के तीन महिलाओं के साथ अफेयर थे और वह उनसे पैसे छीनने की कोशिश करते थे। वहीं गिरफ्तारी के समय निकिता के परिवार ने सभी आरोपों को झूठा बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि वे अपना पक्ष कोर्ट में रखेंगे। फिलहाल, पुलिस मामले से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है। निकिता के बयान और अतुल के परिवार के आरोपों ने इस मामले को उलझा दिया है।
ये भी पढ़ें: महिला को ब्यूटी पार्लर में बड़ा झटका, मैनीक्योर करवाने के भरने पड़ गए 15 लाख