आईएमडी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हो रही है, जिसका असर गुजरात में देखने को मिल रहा है. कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. सौराष्ट्र और कच्छ में शीतलहर चल रही है और इसका प्रकोप अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा.
नई दिल्ली: देश में मौसम तेजी से बदल रहा है. कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है तो कहीं कड़ाके की ठंड पड़ रही है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. गुजरात में सर्दी का सितम जारी है. जानें भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का लेटेस्ट अपडेट क्या है.
आईएमडी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हो रही है, जिसका असर गुजरात में देखने को मिल रहा है. कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. सौराष्ट्र और कच्छ में शीतलहर चल रही है और इसका प्रकोप अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा. गांधीनगर और अहमदाबाद में तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. साथ ही बारिश की भी संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि आज के बाद ठंड बढ़ने की संभावना है. सुबह ठंडी हवाएं चलेंगी. 23 या 24 दिसंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. साथ ही बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के भी आसार हैं. इसके प्रभाव से गुजरात के कुछ जिलों में आसमान में काले बादल छाए रहेंगे और पूर्वी-दक्षिणी राज्यों के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है.
आईएमडी के मुताबिक, गुजरात में दिसंबर के आखिर और जनवरी की शुरुआत में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 26 दिसंबर से राज्य में बादल छाने लगेंगे. बारिश के बाद 10 जनवरी से पाला पड़ने की संभावना है. कई इलाकों में पारा 10-12 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. कच्छ और अमरेली में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.
Also read…