Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मध्य प्रदेश: दूध की डेयरी में लगी आग, एक ही परिवार के चार लोग ज़िंदा जले

मध्य प्रदेश: दूध की डेयरी में लगी आग, एक ही परिवार के चार लोग ज़िंदा जले

मध्य प्रदेश के देवास से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार रात एक मकान में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। घटना देवास शहर के एक रिहायशी इलाके में हुई। जब घर से धुएं का गुबार उठता देखा गया, तो पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।

Advertisement
Madhya Pradesh_ Fire broke out in milk dairy
  • December 21, 2024 9:28 am Asia/KolkataIST, Updated 7 hours ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के देवास से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार रात एक मकान में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे और उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि यह रात उनके जीवन की आखिरी साबित होगी।

पड़ोसियों ने दी आग की सूचना

घटना देवास शहर के एक रिहायशी इलाके में हुई। जब घर से धुएं का गुबार उठता देखा गया, तो पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग ने भयावह रूप ले लिया था और परिवार के सभी सदस्य इसकी चपेट में आ गए।

MP Fire News

डेयरी से फैली आग

प्रारंभिक जांच के अनुसार, आग मकान की पहली मंजिल पर स्थित दूध की डेयरी से शुरू हुई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण डेयरी में आग लगी, जो धीरे-धीरे पूरे मकान में फैल गई। मकान की दूसरी मंजिल पर परिवार रह रहा था, जो आग की चपेट में आ गया। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि परिवार को बचने का मौका ही नहीं मिला। टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और शवों को बाहर निकाला। इसके बाद मृतकों की पहचान कर ली गई है। वहीं पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है. इसके साथ ही स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और मृतक परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अब भिखारियों का करेगा सफाया, भीख देने वालों पर होगी FIR

Advertisement