Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली में बढ़ी ठंड, प्रदूषण से जीना हुआ मुहाल, नेपाल में लगे भूकंप के झटके

दिल्ली में बढ़ी ठंड, प्रदूषण से जीना हुआ मुहाल, नेपाल में लगे भूकंप के झटके

जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक कल से जैसलमेर में शुरू हो गई है और काउंसिल आज यानी 21 दिसंबर को अपना फैसला सुनाएगी. जीएसटी काउंसिल की बैठक में पुरानी कारों और पुरानी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर जीएसटी बढ़ाने पर विचार हो रहा है. इसके अलावा तंबाकू और सिगरेट जैसे उत्पादों पर भी जीएसटी 7% से बढ़ाकर 35% किए जाने की उम्मीद है।

Advertisement
  • December 21, 2024 8:55 am Asia/KolkataIST, Updated 6 hours ago

नई दिल्ली: दिसंबर के अंत में राजधानी दिल्ली समेत देश के मैदानी इलाकों में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. बर्फीली हवाओं के कारण दिल्ली का तापमान गिर रहा है. भारत के पड़ोसी देश नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. भारतीय समय के मुताबिक भूकंप सुबह 3.59 बजे आया. इसकी तीव्रता 4.8 थी.

1. दिल्ली में बढ़ी ठंड

रात के वक्त ठंड से बचने के लिए जहां एक तरफ सड़कों पर लोग अलाव जलाकर हाथ सेकतें हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर रैन बसेरों में भी लोगों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. ठंड से बचने के लिए लोग रैन बसेरे में आसरा लेते हुए नजर आ रहे हैं. शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग ने 26 दिसंबर को दिल्ली में बारिश की भविष्यवाणी की है.

2. नेपाल में लगे भूकंप के झटके

नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई है. भूकंप दोपहर 3:59 बजे आया. नेपाल में भूकंप आना आम बात है. नेपाल दुनिया के उस खतरनाक जोन में है, जिसे सबसे सक्रिय टेक्टोनिक जोन कहा जाता है. इस हिस्से में कई बार भूकंपीय गतिविधि दर्ज की गई है. यही कारण है कि यह भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं के लिए सबसे अधिक जोखिम वाला क्षेत्र है. नेपाल में हालात बिगड़ने पर समय-समय पर अलर्ट जारी किया जाता है और कई रिपोर्ट्स में इसे जोखिम क्षेत्र बताया गया है.

3. कस्टम ने जब्त किया गांजा

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMI) पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने बैंकॉक से आ रहे एक यात्री के पास से बड़ी मात्रा में गांजा जब्त किया है. जब्त गंजे की बाजार कीमत करीब 11.32 करोड़ रुपये बताई जा रही है. दरअसल, सीमा शुल्क अधिकारियों ने खुफिया जानकारी के आधार पर यात्री की प्रोफाइल तैयार की और आगे की जांच करने पर, यात्री के ट्रॉली बैग के अंदर वैक्यूम-सीलबंद प्लास्टिक थैली में छिपा हुआ अवैध पदार्थ बरामद किया.

4. वर्ल्ड मेडिटेशन डे

विश्व मेडिटेशन दिवस हर साल 21 दिसंबर को दुनिया भर में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को ध्यान का महत्व समझाना और इसके बारे में जागरूकता बढ़ाना है। ध्यान एक ऐसी तकनीक या अभ्यास है जो स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है. मेडिटेशन एक सचेतन तकनीक है, जिसके अभ्यास से मन को एकाग्र करने में मदद मिलती है. यह मन को शांत करने और सभी नकारात्मक भावनाओं को बाहर निकालने में मदद करता है. मानसिक डिटॉक्स के लिए यह बहुत फायदेमंद तकनीक है.

5. GST काउंसिल आज सुनाएगी…

जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक कल से जैसलमेर में शुरू हो गई है और काउंसिल आज यानी 21 दिसंबर को अपना फैसला सुनाएगी. जीएसटी काउंसिल की बैठक में पुरानी कारों और पुरानी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर जीएसटी बढ़ाने पर विचार हो रहा है. इसके अलावा तंबाकू और सिगरेट जैसे उत्पादों पर भी जीएसटी 7% से बढ़ाकर 35% किए जाने की उम्मीद है। वाहनों पर जीएसटी 12% से बढ़ाकर 18% किया जा सकता है। काउंसिल के इस फैसले से सेकेंड हैंड गाड़ियां महंगी हो जाएंगी.

Also read…

धक्काकांड में सांसद राहुल गांधी से होगी पूछताछ, दिल्ली पुलिस करेगी क्राइम सीन रीक्रिएट

Advertisement