Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Airtel का Zee5 के साथ हुआ पार्टनरशिप, यूजर्स ले सकेंगे ओरिजनल कंटेंट का मजा

Airtel का Zee5 के साथ हुआ पार्टनरशिप, यूजर्स ले सकेंगे ओरिजनल कंटेंट का मजा

भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Zee5 के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत अब एयरटेल के WiFi ग्राहक Zee5 का कंटेंट देख सकेंगे।

Advertisement
Bharti Airtel and ZEE 5
  • December 20, 2024 11:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 hours ago

नई दिल्ली : भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Zee5 के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत अब एयरटेल के WiFi ग्राहक Zee5 का कंटेंट देख सकेंगे। हालांकि यह सुविधा सिर्फ उन्हीं ग्राहकों को मिलेगी जिन्होंने एयरटेल का 699 रुपये या इससे ज्यादा का प्लान सब्सक्राइब किया होगा।

ओरिजनल शो देख सकेंगे

दोनों कंपनियों की साझेदारी के बाद अब एयरटेल यूजर बिना कोई अतिरिक्त पैसा दिए Zee5 का कंटेंट फ्री में एक्सेस कर सकेंगे। यूजर्स के कंटेंट में ओरिजनल शो, मूवी और OTT सीरीज शामिल होंगी। इस साझेदारी के तहत अब एयरटेल WiFi के ग्राहक 1.5 लाख घंटे से ज्यादा का कंटेंट देख सकेंगे। कंटेंट पोर्टफोलियो होगा

बेहतरीन कंटेंट एक्सपीरियंस मिलेगा

एयरटेल के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अमित त्रिपाठी ने कहा कि Zee5 की लाइब्रेरी उनके कंटेंट पोर्टफोलियो को और बेहतर बनाएगी। रिच लाइब्रेरी हमारे कंटेंट पोर्टफोलियो में काफी गहराई जोड़ती है, जो हमारे यूजर्स के लिए ओवरऑल एक्सपीरियंस को बढ़ाती है।

हम अपने ग्राहकों को बेहतरीन सर्विस देने के एकमात्र एजेंडे के साथ अपना कंटेंट पोर्टफोलियो बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एयरटेल WiFi यूजर्स को Zee5 से बेहतरीन कंटेंट एक्सपीरियंस मिलेगा। भारती एयरटेल के साथ डील पर Zee5 के चीफ बिजनेस ऑफिसर मनीष कालरा ने कहा कि इस पार्टनरशिप से Zee5 के कंटेंट में एयरटेल के ग्राहकों को और भी ज्यादा मनोरंजन के विकल्प मिलेंगे। कंटेंट दर्शकों को अलग-अलग जॉनर, भाषा और फॉर्मेट का शानदार अनुभव देगा।

350 से ज्यादा चैनल शामिल

वहीं, एयरटेल ने भी अपने यूजर्स को शानदार कंटेंट देने के लिए अपनी सुविधाओं को अपग्रेड किया है। एयरटेल की WiFi+TV पेशकश में अब 350 से ज्यादा HD चैनल शामिल हैं। एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले 23 OTT सेवाओं, जैसे SonyLiv, ErosNow, SunNxt और AHA तक पहुंच देता है। इसके अलावा, Zee5 के साथ पार्टनरशिप के बाद एयरटेल WiFi ग्राहकों को Amazon Prime, Netflix और Hotstar जैसी सेवाएं भी मिलेंगी।

 

यह भी पढ़ें:-

योगी ने किया ऐलान: जेवर के किसानों का मुआवजा 1000 रुपये प्रति वर्गमीटर बढ़ा

स्टेशन पर हुआ हंगामा, उपद्रवी यात्रियों ने तोड़े ट्रेन के दरवाजे-खिड़की

शाहिद और करीना को एक फ्रेम में देख खुश हुए फैंस, तस्वीरें वायरल

Advertisement