Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • One Nation One Election: पीपी चौधरी बने वन नेशन-वन इलेक्शन की JPC के अध्यक्ष

One Nation One Election: पीपी चौधरी बने वन नेशन-वन इलेक्शन की JPC के अध्यक्ष

जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया जा रहा है कि वन नेशन-वन इलेक्शन बिल पर होने वाली चर्चा में सभी राज्यों की विधानसभा के स्पीकर और देशभर के बुद्धिजीवियों को बुलाया जाएगा।

Advertisement
PP Chaudhary
  • December 20, 2024 9:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 hours ago

नई दिल्ली। भाजपा सांसद पीपी चौधरी को वन नेशन-वन इलेक्शन की जेपीसी का अध्यक्ष बनाया है। बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने वन नेशन-वन इलेक्शन बिल के लिए जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) का गठन किया। इस कमेटी में कुल 31 सदस्य हैं, जिनमें लोकसभा से 21 और राज्यसभा से 10 सांसद शामिल हैं।

इन सांसदों को मिली जगह

वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष तिवारी और सुखदेव भगत सिंह को शामिल किया है। वहीं, बीजेपी की ओर से बांसुरी स्वराज, अनुराग सिंह ठाकुर और संबित पात्रा समेत 10 सांसद हैं। इसके अलावा टीएमसी से कल्याण बनर्जी का नाम शामिल हैं।

अन्य दलों की बात करें तो समाजवादी पार्टी, डीएमके, टीडीपी, एनसीपी (शरद पवार), जनसेना, आरएलडी और शिवसेना (शिंदे गुट) से एक-एक सांसद इस कमेटी में शामिल हैं।

जेपीसी क्या काम करेगी

जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया जा रहा है कि वन नेशन-वन इलेक्शन बिल पर होने वाली चर्चा में सभी राज्यों की विधानसभा के स्पीकर और देशभर के बुद्धिजीवियों को बुलाया जाएगा। इसके साथ ही आम लोगों की भी इस बिल पर राय ली जाएगी।

विरोध में हैं विपक्षी दल

गौरतलब है कि विपक्षी दल वन नेशन वन इलेक्शन का पुरजोर विरोध कर रहे हैं। विपक्षी नेताओं का कहना है कि बीजेपी वन नेशन वन इलेक्शन के जरिए देश में ‘एक पार्टी राज’ स्थापित करना चाहती है। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी समेत कई बड़े विपक्ष दल वन नेशन वन इलेक्शन के खिलाफ हैं।

एक राष्ट्र-एक चुनाव क्या है?

‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ का उद्देश्य लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराना है। इसके तहत हर पांच साल में एक बार राष्ट्रीय और राज्य स्तर के चुनाव एक ही समय पर कराए जाएंगे। इससे बार-बार होने वाली चुनावी प्रक्रिया में लगने वाले समय, धन और संसाधनों की बचत होगी। केंद्र सरकार लंबे समय से दावा कर रही है कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ चुनावी सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम है।

यह भी पढ़ें-

मोदी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, कैबिनेट ने दी एमएसपी वृद्धि को मंजूरी

Advertisement