लेगजपी. मध्य फिलीपीन में मंगलवार को आए चक्रवाती तूफान ‘मेलोर’ने वहां के जन-जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया. 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं और भारी बारिश के कारण लाखों घरों की बिजली चली गई जिसके कारण तीन लोगों की मौत हो गई.
नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट काउंसिल (एनडीआरआरएमसी) ने इस तूफान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस तूफान और बारिश के कारण सात प्रांतों में बिजली चली गई और बहुत सारे पेड़ गिर गए.
इस कारण तटीय क्षेत्र में रहने वालों लोगों को अपने घरों को छोड़कर राहत शिविरों और स्कूलों में रात गुजारनी पड़ी.