Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • सोशल मीडिया स्टार बिबेक पंगेनी का कैंसर से निधन, पत्नी सृजना सुबेदी के साथ आखिरी वीडियो वायरल

सोशल मीडिया स्टार बिबेक पंगेनी का कैंसर से निधन, पत्नी सृजना सुबेदी के साथ आखिरी वीडियो वायरल

बिबेक और सृजना का आखिरी वीडियो, जो 1 दिसंबर 2024 को पोस्ट किया गया था, अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सृजना अपने पति को सहलाते हुए नजर आ रही हैं।

Advertisement
Social media star Bibek Pangeni dies of cancer, last video with wife Srijana Subedi goes viral
  • December 20, 2024 3:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 hours ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अपनी इंस्पायरिंग कहानियों और पॉजिटिव सोच से लाखों दिलों को छूने वाले बिबेक पंगेनी का 19 दिसंबर 2024 को निधन हो गया। ब्रेन कैंसर की तीसरी स्टेज से जूझ रहे बिबेक ने अंत तक अपनी लड़ाई जारी रखी, लेकिन आखिरकार जिंदगी की जंग हार गए। उनकी मौत की खबर सुनकर फैंस काफी भावुक हो गए है.

बिबेक की पत्नी सृजना सुबेदी, जो हर पल उनके साथ रही है. उन्होंने अपने पति के संघर्ष और हिम्मत को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो की सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें सृजना ने बिबेक की बीमारी के दौरान उनकी देखभाल की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए है, जो कैंसर से लड़ रहे लोगों के लिए प्रेरणा की तरह है.

वीडियो देख पिघल जाएगा दिल

बिबेक और सृजना का आखिरी वीडियो, जो 1 दिसंबर 2024 को पोस्ट किया गया था, अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सृजना अपने पति को सहलाते हुए नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर चिंता और प्यार साफ झलक रहा है। वीडियो ने हजारों लोगों को भावुक कर दिया है और उनकी इस अटूट साझेदारी को लोग सलाम कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Crzana Subedi (@crzana_subedi_)

फैंस ने की तारीफ

बिबेक की मौत की खबर से सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ गई है। कई यूजर्स ने सृजना की ताकत और उनके समर्पण की तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, “मैंने देवी को नहीं देखा, लेकिन सृजना दीदी को देखकर लगता है कि वो किसी देवी से कम नहीं हैं।” दूसरे ने लिखा, “भगवान आपको इस कठिन समय से उबरने की शक्ति दें।” वहीं सोशल मीडिया पर बिबेक पंगेनी और उनकी पत्नी सृजना का रिश्ता सभी के एक लिए मिसाल बन गया है.

ये भी पढ़ें: Look Back 2024: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के लिए यादगार रहा ये साल, मिली सबसे बड़ी खुशी

Advertisement