बिबेक और सृजना का आखिरी वीडियो, जो 1 दिसंबर 2024 को पोस्ट किया गया था, अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सृजना अपने पति को सहलाते हुए नजर आ रही हैं।
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अपनी इंस्पायरिंग कहानियों और पॉजिटिव सोच से लाखों दिलों को छूने वाले बिबेक पंगेनी का 19 दिसंबर 2024 को निधन हो गया। ब्रेन कैंसर की तीसरी स्टेज से जूझ रहे बिबेक ने अंत तक अपनी लड़ाई जारी रखी, लेकिन आखिरकार जिंदगी की जंग हार गए। उनकी मौत की खबर सुनकर फैंस काफी भावुक हो गए है.
बिबेक की पत्नी सृजना सुबेदी, जो हर पल उनके साथ रही है. उन्होंने अपने पति के संघर्ष और हिम्मत को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो की सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें सृजना ने बिबेक की बीमारी के दौरान उनकी देखभाल की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए है, जो कैंसर से लड़ रहे लोगों के लिए प्रेरणा की तरह है.
रिश्तों के लिए प्रेरणा रहा सोशल मीडिया का फेमस कपल अब हो गया जुदा… कैंसर से जंग हार गए Bibek Pange
अपने कैंसर के इलाज के एक्सपीरियंस को शेयर कर कई लोगों के लिए इंस्पायरिंग बन गए थे.#BibekPangeni #CrzanaSubedi #NoMore #InspiringStory #FightCancer | #ElvishYadav pic.twitter.com/MdqLGfg9XY
— NITIN PAL (@Nitinpal12346) December 20, 2024
बिबेक और सृजना का आखिरी वीडियो, जो 1 दिसंबर 2024 को पोस्ट किया गया था, अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सृजना अपने पति को सहलाते हुए नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर चिंता और प्यार साफ झलक रहा है। वीडियो ने हजारों लोगों को भावुक कर दिया है और उनकी इस अटूट साझेदारी को लोग सलाम कर रहे हैं।
View this post on Instagram
बिबेक की मौत की खबर से सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ गई है। कई यूजर्स ने सृजना की ताकत और उनके समर्पण की तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, “मैंने देवी को नहीं देखा, लेकिन सृजना दीदी को देखकर लगता है कि वो किसी देवी से कम नहीं हैं।” दूसरे ने लिखा, “भगवान आपको इस कठिन समय से उबरने की शक्ति दें।” वहीं सोशल मीडिया पर बिबेक पंगेनी और उनकी पत्नी सृजना का रिश्ता सभी के एक लिए मिसाल बन गया है.
ये भी पढ़ें: Look Back 2024: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के लिए यादगार रहा ये साल, मिली सबसे बड़ी खुशी