Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • संभल में गरजा योगी का बुलडोजर, बिजली चोरी के आरोपी सपा सांसद जियाउर्रहमान का घर तोड़ा

संभल में गरजा योगी का बुलडोजर, बिजली चोरी के आरोपी सपा सांसद जियाउर्रहमान का घर तोड़ा

उत्तर प्रदेश के संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर शुक्रवार को बुलडोजर चलाया गया। नए आवास के बाहर बनी अवैध सीढ़ियां तोड़ दी गईं। इस दौरान मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा, ताकि कोई अप्रिय स्थिति न पैदा हो।

Advertisement
Sambhal
  • December 20, 2024 1:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 hours ago

लखनऊः उत्तर प्रदेश के संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर शुक्रवार को बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। निगरानी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया। सपा सांसद के घर के नाले पर बने स्लैब को बुलडोजर से तोड़ दिया गया। अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई जारी है। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं।

बिजली चोरी का केस दर्ज

बुलडोजर की कार्रवाई से पहले गुरुवार को एंटी पावर थेफ्ट पुलिस ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज किया था। इसके साथ ही बिजली विभाग ने उन पर 1.91 करोड़ का जुर्माना भी लगाया था। इसके अलावा नखासा थाने में उनके पिता ममलुकुर्रहमान बर्क और उनके दो साथियों के खिलाफ विभागीय अधिकारियों को धमकाने की एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। बिजली चोरी की पुष्टि होने पर विभाग ने दोपहर में सांसद के घर का बिजली कनेक्शन भी काट दिया है।

स्मार्ट मीटर से पकड़ी चोरी

स्मार्ट मीटर और पुराने मीटर की जांच से बिजली चोरी का खुलासा हुआ। गुरुवार सुबह बिजली विभाग की टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में उनके घर पर बिजली चोरी और अनियमितताओं की जांच की थी। स्मार्ट मीटर और पुराने मीटर की जांच से बिजली चोरी का खुलासा हुआ था। जांच में सांसद के घर पर 16.40 किलोवाट लोड चल रहा था। स्मार्ट मीटर पर 5.9 वाट का लोड चलता मिला, जबकि उस मीटर के कनेक्शन का लोड दो किलोवाट था। पिछले एक साल में उनके और उनके दादा के नाम पर दर्ज दो किलोवाट कनेक्शन का बिल मात्र 14,363 रुपये आया। मंगलवार को सांसद बर्क के घर बिजली विभाग ने आर्मर्ड केबल वाला स्मार्ट मीटर लगाया था। स्मार्ट मीटर का लोड पुराने मीटर की रीडिंग से बिल्कुल भी मेल नहीं खा रहा था, जिससे साफ हो गया कि पुराने मीटर से छेड़छाड़ की गई है।

ये भी पढ़ेंः- हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला का निधन, 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

धक्का कांड के बाद बैग पॉलिटिक्स चालू! BJP सांसद अपराजिता सारंगी ने प्रियंका गांधी को गिफ्ट किया खूनी बैग

Advertisement