Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • दलित बच्चों को पीटने का वीडियो हुआ वायरल, सच जानकर आप हो जाएंगे हैरान

दलित बच्चों को पीटने का वीडियो हुआ वायरल, सच जानकर आप हो जाएंगे हैरान

शख्स मासूम बच्चों को बेरहमी से पीट रहा है. लाठियों की मार से बच्चे बुरी तरह चिल्ला रहे हैं, लेकिन कोई उन्हें बचाने की हिम्मत नहीं कर रहा. वहीं एक महिला उन बच्चों को बचाने के लिए आगे आती है लेकिन उच्च वर्ग के डर से वह भी अपने पैर पीछे खींच लेती है. वहीं इस वीडियो को देखकर किसी की भी रूह कांप जाएगी.

Advertisement
दलित बच्चों को पीटने का वीडियो हुआ वायरल, सच जानकर आप हो जाएंगे हैरान
  • December 19, 2024 6:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 hours ago

नई दिल्ली: आपने कई तरह के सोशल मीडिया पर वीडियो देखें ही होगें. इस समय भी इसी तरह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो मध्य प्रदेश के जबलपुर का है, जहां सार्वजनिक कुएं से पानी पीने पर दलित समुदाय के 5 मासूम बच्चों को रस्सी से बांधकर और लाठियों से बुरी तरह पीटा जा रहा है. शख्स मासूम बच्चों को बेरहमी से पीट रहा है. लाठियों की मार से बच्चे बुरी तरह चिल्ला रहे हैं, लेकिन कोई उन्हें बचाने की हिम्मत नहीं कर रहा. वहीं एक महिला उन बच्चों को बचाने के लिए आगे आती है लेकिन उच्च वर्ग के डर से वह भी अपने पैर पीछे खींच लेती है. वहीं इस वीडियो को देखकर किसी की भी रूह कांप जाएगी.

बांधकर बेरहमी से पीटा

इस वीडियो को हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है जबकि हमारी पड़ताल में पता चला कि यह वीडियो 10 महीने पुराना है और इसका मध्य प्रदेश से कोई लेना-देना नहीं है. 10 महीने पहले कांग्रेस नेता जीतू पटवारी और मध्य प्रदेश के अन्य नेताओं ने इस वीडियो को मध्य प्रदेश का बताकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था.

इस वीडियो पर जबलपुर पुलिस ने कहा था कि यह वीडियो जबलपुर का नहीं है और जिन लोगों ने इसे वायरल किया है, उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी @priyanshu__63 नाम के एक अन्य यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- प्लीज इसे शेयर जरूर करें #जबलपुर, मध्य प्रदेश में दलित समुदाय के 5 बच्चों को सार्वजनिक कुएं से पानी पीने पर जातिवादी आतंकवादियों ने रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा।

पानी पीना बहुत बड़ा पाप है

दलित बच्चों को इतनी बेरहमी से पीटा गया कि वे अधमरी हालत में पहुंच गये. सोशल मीडिया पर @Manjeetsnotial नाम के एक पूर्व यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि मध्य प्रदेश के जबलपुर में दलित बच्चों के लिए कुएं का पानी पीना बहुत बड़ा पाप बन गया है. आज भी कुछ जातिवादी गंदी मानसिकता वाले लोग संविधान को न तो जानते हैं और न ही पढ़ते हैं। इस अपराध के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की सख्त जरूरत है.

 

ये भी पढ़ें: 4 पाकिस्तानी दोस्तों ने अल्लू अर्जून के फिल्म का सीन किया रिक्रिएट, वीडियो हुआ वायरल

Advertisement