रवि अश्विन ने ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा लेने की घोषणा की, जिसके बाद वे चेन्नई पहुंचे, जहां उनके फैंस ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया
नई दिल्ली : रवि अश्विन ने ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा लेने की घोषणा की, जिसके बाद वे चेन्नई पहुंचे, जहां उनके फैंस ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स लगातार उनके लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।
रवि अश्विन ने बताया कि वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते रहेंगे और क्रिकेट से पूरी तरह जुड़ा महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर वह लंबे समय तक खेलते रहते हैं, तो यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी। हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य के रूप में उनका समय अब समाप्त हो चुका है, लेकिन बतौर क्रिकेटर वे अभी भी खेल के प्रति अपनी लगन बनाए रखेंगे।
#WATCH | Ravichandran Ashwin says, "…I am going to play for CSK and don't be surprised if I try and aspire to play for as long as I can. I don't think Ashwin the cricketer is done, I think Ashwin the Indian cricketer has probably called it time. That's it."
When asked if… https://t.co/wm7IaTfuGd pic.twitter.com/vaNvUHsNYR
— ANI (@ANI) December 19, 2024
अश्विन ने आगे कहा कि रिटायरमेंट का निर्णय लेना हमेशा कठिन होता है और यह केवल उनके लिए नहीं, बल्कि उनके करीबी लोगों के लिए भी भावनात्मक क्षण होता है। हालांकि, इस फैसले से उन्हें राहत और संतोष मिला। उन्होंने कहा कि रिटायरमेंट के बारे में विचार लंबे समय से उनके मन में थे, लेकिन ब्रिस्बेन टेस्ट के चौथे दिन उन्होंने यह सोचा और पांचवे दिन अपने फैसले की घोषणा की।
Read Also : रविचंद्रन अश्विन या नाथन लायन,दोनों में से कौन है ज्यादा बेहतर, जानिए आंकड़े