• होम
  • देश-प्रदेश
  • हमने पीटना शुरू किया तो सोचो क्या हाल होगा! रिजिजू ने राहुल को अच्छे से समझा दिया

हमने पीटना शुरू किया तो सोचो क्या हाल होगा! रिजिजू ने राहुल को अच्छे से समझा दिया

नगालैंड से बीजेपी की सांसद एस फांगनोन कोन्याक ने भी राहुल पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राहुल उनके बहुत करीब आकर खड़े हो गए हैं, जिससे वह बहुत असहज हो गईं। फांगनोन ने कहा कि राहुल ने उन्हें धमकी भी दी है।

Rahul Gandhi-Kiren Rijiju
  • December 19, 2024 3:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली। अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में गुरूवार को जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस बीजेपी और विपक्ष के सांसदों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। ओडिशा की बालासोर लोकसभा सीट से सांसद प्रताप सारंगी इस धक्का-मुक्की में चोटिल हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल ने एक सांसद को धक्का दिया, जो बाद में उनके ऊपर जा गिरा।

इसके अलावा नगालैंड से बीजेपी की सांसद एस फांगनोन कोन्याक ने भी राहुल पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राहुल उनके बहुत करीब आकर खड़े हो गए हैं, जिससे वह बहुत असहज हो गईं। फांगनोन ने कहा कि राहुल ने उन्हें धमकी भी दी है।

किरेन रिजिजू ने कही ये बात

संसद में हुई धक्का-मुक्की पर संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू का बड़ा बयान सामने आया है। रिजिजू ने राज्यसभा में कहा कि राहुल गांधी ने महिला सांसदों को धक्का दिया है। ये बहुत ही शर्मनाक है, हम विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है। रिजिजू ने कहा कि राहुल ने जिस तरीके से हमारे 2 सांसदों को मारा है। अगर हम भी वैसे ही मारना-पीटना शुरू करते तो फिर क्या होता। हमारे पास तो संख्या भी ज्यादा है।

शाह के बयान पर बवाल जारी

बता दें कि यह सारा बवाल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद शुरू हुआ। दरअसल, शाह ने 17 दिसंबर को राज्यसभा में बीआर अंबेडकर को लेकर बयान दिया था, जिस पर विपक्ष भड़क गया है। विपक्षी सांसदों ने गुरुवार को संसद परिसर में अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकाला। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी नीले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे।

अमित शाह ने क्या बयान दिया

गौरतलब है कि इससे पहले इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा था कि आज कल एक फैशन सा हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर। अरे इतना नाम अगर आप भगवान का लेते तो सात जन्मों तक आपको स्वर्ग मिल जाता। शाह के इस बयान पर विपक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस के नेता आंबेडकर से नफरत करते हैं, यही वजह है कि शाह ने ऐसा बयान दिया है। इसके साथ ही विपक्ष मांग कर रहा है कि गृह मंत्री अपने बयान पर माफी मांगें।

यह भी पढ़ें-

खड़गे के आरोप पर शाह का करारा जवाब, संविधान और अंबेडकर विरोधी कांग्रेस पार्टी