टीवी की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी के घर किलकारी गूंजी है. एक्ट्रेस मां बन गई हैं, उन्होंने बेटे को जन्म दिया है.
नई दिल्ली: टीवी की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी के घर किलकारी गूंजी है. एक्ट्रेस मां बन गई हैं, उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. ये खुशखबरी खुद देवोलीना ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस को बताई है.
देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर अपने मां बनने की खबर फैन्स के साथ शेयर की है. वीडियो में लिखा है- हम अपनी छोटी सी खुशी, अपने बेबी बॉय की घोषणा करते हुए बहुत रोमांचित हैं. 18.12.2024. वीडियो के साथ कैप्शन में देवोलीना ने लिखा- ‘हैलो वर्ल्ड! हमारा नन्हा फरिश्ता Angel Boy यहां है. देवोलीना भट्टाचार्जी के मां बनने की खबर सुनने के बाद टीवी स्टूडियो उन्हें बधाई दे रहे हैं. पारस छाबड़ा और आरती सिंह ने कमेंट कर लिखा- बधाई हो. जहां फैंस भी देवोलीना और उनके बेटों को बधाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि इसी साल 15 अगस्त को देवोलीना ने पति शाहनवाज शेख के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. एक्ट्रेस ने पंच अमृत अनुष्ठान की तस्वीरें पोस्ट कर लिखा- ‘पवित्र पंच अमृत अनुष्ठान के साथ मातृत्व की दिव्य यात्रा का जश्न मनाएं, जहां जीवन के इस खूबसूरत अध्याय के दौरान मां और उसके अजन्मे बच्चे को स्वास्थ्य, समृद्धि और खुशी का आशीर्वाद देने की परंपरा है.
देवोलीना भट्टाचार्जी ने 2022 में अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से शादी की थी. लाल साड़ी पहने शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था- ‘और हां, मैं गर्व से कह सकती हूं कि मुझे ले लिया गया है और हां, शोनू ने दीया लेकर में खोजती तो मुझे तुम्हारे जैसा कोई नहीं मिला होता. आप मेरे दर्द और प्रार्थनाओं का जवाब हैं.आई लव यू शोनू. आप सभी को ढेर सारा प्यार. हमें अपनी प्रार्थनाओं में रखें और हमें आशीर्वाद दें. मशहूर शोनू और आप सभी का जीजा हैं.’
Also read…
सावधान! भीषण बारिश-कोहरे, तूफानी हवाओं, बर्फबारी से कांपेंगे लोग, IMD ने इन 13 राज्यों को किया अलर्ट