Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में अचानक लगी भीषण आग, यात्रियों में मची चीख-पुकार

पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में अचानक लगी भीषण आग, यात्रियों में मची चीख-पुकार

ट्रेन की जनरल बोगी में आग लग गई और हादसा बक्सर के टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन के पास हुआ.

Advertisement
पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में अचानक लगी भीषण आग, यात्रियों में मची चीख-पुकार
  • December 19, 2024 9:52 am Asia/KolkataIST, Updated 5 hours ago

नई दिल्ली: बिहार से मुंबई आ रही ट्रेन संख्या 22972 पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई, जिसे देखकर यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई. ट्रेन की जनरल बोगी में आग लग गई और हादसा बक्सर के टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन के पास हुआ. रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों ने जब बोगी में आग देखी तो पायलट को सूचना दी. पायलट ने दानापुर-डीडीयू रेलखंड के डुमरांव स्टेशन पर ट्रेन रोक दी.

फायर ब्रिगेड को दी सूचना

स्टेशन मास्टर ने रेलवे कंट्रोल रूम, जीआरपी और फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर कोच में लगी आग को बुझाया। इसके बाद रेलवे कर्मियों ने जली हुई बोगी को अलग कर ट्रेन को मुंबई के लिए रवाना किया. हादसा बुधवार रात करीब एक बजे हुआ। ट्रेन करीब 3 घंटे तक स्टेशन पर रुकी रही. रेल मंत्रालय ने हादसे की रिपोर्ट तलब की है. बताया जा रहा है कि करीब 3 घंटे तक ट्रेन की हर बोगी की तलाशी ली गई, ताकि आग लगने के बारे में सुराग मिल सके.

रेलवे कर्मचारी-पुलिसकर्मी ने किया कंट्रोल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. 13 सदस्यीय फायर ब्रिगेड टीम ने बचाव अभियान चलाया. पुलिस कर्मियों ने बचाव दल के साथ मिलकर यात्रियों को ले जा रही बोगियों को नीचे उतारा। इसके बाद उनके सामान की जांच की गई. हर बोगी की तलाशी ली गई, ताकि पता चल सके कि आग किस वजह से लगी है. घटना के दौरान यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी, लेकिन रेलवे कर्मचारी और पुलिसकर्मी उन्हें नियंत्रित करते दिखे.

यात्रियों में मची अफरा-तफरी

ट्रेन के जिस कोच में आग लगी थी उसे रेलवे इंजीनियरों ने काटकर अलग कर दिया. इसके बाद ट्रेन को बांद्रा के लिए रवाना किया गया. इस दौरान तीन घंटे तक रेल कर्मियों व पुलिस के बीच अफरा-तफरी मची रही. रेलवे अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. रेलवे कर्मियों की तत्परता से समय से पहले ही आग का पता चल गया. अगर आग लगी रहती और ट्रेन चलती रहती तो 500 से ज्यादा यात्रियों की जान खतरे में पड़ जाती और कोई हादसा हो सकता था.

फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया…

हादसे की जानकारी देते हुए फायर ब्रिगेड अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि ट्रेन के एलएलबी कोच के व्हील और एक्सल के बीच आग लग गई. इसे बुझाने के लिए पानी का इस्तेमाल नहीं किया गया, क्योंकि फ्लाईव्हील और कूलेंट जाम हो सकते थे। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने अग्निशामक सिलेंडरों का उपयोग करके पूरी सावधानी से आग बुझाई।

Also read…

टीवी की ‘गोपी बहू’ के घर गूंजी किलकारियां, देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिया Baby Boy को जन्म

Advertisement