Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Sambhal: बिजली घोटाला कर सरकार को पागल बना रहा था जियाउर रहमान बर्क, विभाग के साथ घर पहुंची UP पुलिस

Sambhal: बिजली घोटाला कर सरकार को पागल बना रहा था जियाउर रहमान बर्क, विभाग के साथ घर पहुंची UP पुलिस

संभल में सुबह-सुबह बिजली विभाग की टीम भारी पुलिस बल के साथ सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के आवास पर पहुंची और गहन जांच की। अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने कहा कि हमें पहले से ही शक था, घर बहुत बड़ा है, बिल में सांसद की खपत नहीं दिख रही है।

Advertisement
Sambhal: बिजली घोटाला कर सरकार को पागल बना रहा था जियाउर रहमान बर्क, विभाग के साथ घर पहुंची UP पुलिस
  • December 19, 2024 9:39 am Asia/KolkataIST, Updated 5 hours ago

लखनऊ। संभल में मंदिर मस्जिद विवाद शांत हुआ तो बिजली को लेकर बवाल बढ़ गया है। अब इस विवाद में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क हैं और उन पर बिजली चोरी का आरोप लगा है। संभल में सुबह-सुबह बिजली विभाग की टीम भारी पुलिस बल के साथ सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के आवास पर पहुंची और गहन जांच की। अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने कहा कि हमें पहले से ही शक था, घर बहुत बड़ा है, बिल में सांसद की खपत नहीं दिख रही है। नवीन गौतम ने कहा कि यह बिल्कुल असंभव है। हमें शक है, इसीलिए मीटर को जांच के लिए भेजा गया है।

सालाना जीरो रीडिंग असंभव

नवीन ने आगे कहा कि इसमें छेड़छाड़ की पूरी संभावना है। अधिशासी अभियंता ने कहा कि सांसद के घर में जिस तरह के उपकरण लगे हैं, उसके हिसाब से बिल कम से कम 3-4 हजार रुपये महीना आना चाहिए। उनके पास अलग-अलग संपत्तियों पर 5 मीटर लगे हैं, वहां मीटर बदले जाएंगे।

सांसद के घर में लगे 2 बिजली मीटरों में छेड़छाड़ के सबूत मिले हैं। अब इसके बाद एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। हाल ही में बिजली विभाग ने सांसद के घर से पुराने मीटर उतारकर उन्हें सील कर दिया था और जांच के लिए लैब में भेज दिया था। सांसद के घर के बिजली बिल में सालाना रीडिंग जीरो थी।

बिजली चोरी मामले में 1500 एफआईआर दर्ज

अधिशासी अभियंता ने बताया कि उन इलाकों में रोजाना काम हो रहा है, चेकिंग हो रही है और स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। बिजली चोरी के मामले को लेकर बिजली विभाग काफी सतर्क नजर आ रहा है। नवीन गौतम ने बताया कि अब संभल तहसील में बिजली चोरी के मामलों में 1500 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। अधिशासी अभियंता के मुताबिक संभल तहसील में 101 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है। संभल तहसील के लोगों से 5 करोड़ रुपये का जुर्माना भी वसूला जाना है।

ये भी पढ़ेंः- दिल्ली में कमल खिलाएंगे BJP के दिग्गज नेता, पार्टी ने किया इलेक्शन कमेटी का ऐलान

प्रियंका गांधी से लेकर अनुराग ठाकुर तक, वन नेशन वन इलेक्शन की JPC कमेटी में होंगे ये 31 दिग्गज

Advertisement