Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • सातवीं क्लास का स्टूडेंट हुआ मालामाल, बैंक अकाउंट में अचानक आए 87 करोड़ रुपए

सातवीं क्लास का स्टूडेंट हुआ मालामाल, बैंक अकाउंट में अचानक आए 87 करोड़ रुपए

इतनी बड़ी रकम देखकर वह घबरा गया. छात्र उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का खाताधारक है. पैसे मिलने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई.

Advertisement
सातवीं क्लास का स्टूडेंट हुआ मालामाल, बैंक अकाउंट में अचानक आए 87 करोड़ रुपए
  • December 19, 2024 9:22 am Asia/KolkataIST, Updated 5 hours ago

नई दिल्ली: बिहार के मुजफ्फरपुर इलाके में एक छात्र उस समय हैरान रह गया जब उसके बैंक खाते में अचानक 87.65 करोड़ रुपये आ गए. इतनी बड़ी रकम देखकर वह घबरा गया. छात्र उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का खाताधारक है. पैसे मिलने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई.

सातवीं क्लास का स्टूडेंट

चंदनपट्टी गांव निवासी मोहम्मद इस्लाम के पुत्र सैफ अली ने केंद्र कर्मचारी से अपने खाते से 500 रुपये निकालने को कहा. इस दौरान केंद्र कर्मचारी ने बताया कि उसके खाते में 87 करोड़ 65 लाख 43 हजार 210 रुपये आएं हैं. ये लड़का सातवीं क्लास में पढ़ता है. जब उसने अपने परिवार को इस बारे में बताया तो सभी हैरान हो उठे यह खबर पूरे गांव में फैल गई. लेकिन कुछ ही देर में खाते से सारे पैसे गायब हो गए और अकाउंट भी फ्रीज कर दिया गया.

साइबर ठगी का मामला

सैफ के मुताबिक उनके खाते में करीब 500 रुपये का बैलेंस था. जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो इसकी शिकायत उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से की गई. इन सबके बीच करीब पांच घंटे बीत गए. बैंक ने जांच की तो 87.65 करोड़ रुपये की रकम वापस आ गई थी. बैंक अधिकारियों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी है. पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में यह साइबर ठगी का मामला लग रहा है.

राज्य की जांच एजेंसियां अलर्ट

पुलिस मामले की जांच में जुटी है, अब यह पता लगाया जा रहा है कि छात्र के खाते में यह ट्रांजैक्शन किस खाते से हुआ है. बिहार पुलिस के साइबर एक्सपर्ट इस मामले की जांच में जुट गए हैं. इतनी बड़ी रकम के लेनदेन से राज्य की जांच एजेंसियां ​​हरकत में आ गई हैं. बैंक के अन्य खातों की भी जांच की जा रही है.

Also read…

वन नेशन-वन इलेक्शन के लिए जेपीसी गठित, प्रियंका गांधी, सुप्रिया सुले और संबित पात्रा समेत 31 सदस्य

Advertisement