5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां से कहा कि अगर तुम मुसलमान होती तो मैं तुम्हारे बच्चे को नहीं मारता। हम सिर्फ हिंदुओं पर हमला करते हैं।
लखनऊ/नई दिल्ली। यूपी की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर रविवार की शाम हड़कंप मच गया। यहां पर एक 5 साल के बच्चे की निर्ममता से हत्या कर दी गई। हत्याकांड के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां से कहा कि अगर तुम मुसलमान होती तो मैं तुम्हारे बच्चे को नहीं मारता। हम सिर्फ हिंदुओं पर हमला करते हैं।
राजस्थान के पीलीबंगा की निवासी कंचन रविवार की देर शाम ट्रेन से अपने पांच साल के बेटे विशाल के साथ लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचती हैं। उन्हें प्रतापगढ़ जाना था, इस दौरान वह स्टेशन के वेटिंग रूम में ट्रेन का इंतजार कर रही थीं। इस बीच शाम करीब 7 बजे उनके पास एक युवक आता है।
कंचन ने बताया कि युवक उनसे कहता है कि तुम्हारे बेटे को भूख लगी है। लो उसे चावल खिला दो। इसके बाद वो अपनी जेब से पॉलिथीन निकालता है, जिसमें चावल होता। कंचन ने कहा कि पहले तो मैंने चावल खाने से मना कर दिया, लेकिन उसने अपनी बातों में ऐसा उलझाया कि मैंने और मेरे बेटे ने चावल खा लिया। इसके बाद मैं बेहोश हो गई।
कंचन आगे बताती हैं कि जब उन्हें होश आया तो देखा उनका बेटा गायब है। इसके साथ ही चावल खिलाने वाला लड़का भी कहीं नहीं दिख रहा है। इसके बाद वो इधर-उधर दौड़कर बच्चे को ढूंढती हैं। बेटा कहीं नहीं मिला तो कंचन जीआरपी पुलिस को इसकी सूचना देती हैं।
जीआरपी पुलिस ने बताया कि तुम बच्चे की तलाश करो, हम भी उसे ढूंढ रहे हैं। इस बीच जब वह सोमवार को बच्चे को ढूंढ रही थीं तभी एक दुकानदार ने बताया कि रेलवे यार्ड में एक बच्चे का शव मिला है। जब कंचन ने वहां जाकर देखा तो वह उनके बेटे विशाल का शव था। कंचन ने कहा कि आरोपी इब्राहिम ने पहले उनके बेटे के साथ कुकर्म किया फिर उसकी हत्या कर दी।
यूपी के इस गांव में मुसलमानों ने शुरू की घर-वापसी, कोई अपने नाम में दुबे तो कोई लगा रहा पांडे