Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • चलती ट्रेन के इंजन पर चढ़ गया व्लॉगर, Video देखकर दंग रह जाएंगे आप

चलती ट्रेन के इंजन पर चढ़ गया व्लॉगर, Video देखकर दंग रह जाएंगे आप

राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया था. ट्रेन की स्पीड को नजरअंदाज करते हुए वह आराम से अपने कैमरे से वीडियो बना रहा था.

Advertisement
चलती ट्रेन के इंजन पर चढ़ गया व्लॉगर, Video देखकर दंग रह जाएंगे आप
  • December 18, 2024 4:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 hours ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ट्रेन के इंजन की छत पर चढ़कर वीडियो बनाता नजर आ रहा है. उस आदमी ने जो किया उसे “ट्रेन सर्फिंग” कहा जाता है, जो कई देशों में एक खतरनाक प्रथा है। इस कारनामे को अंजाम देने वाला शख्स एक भारतीय व्लॉगर है। उसने बांग्लादेश जाकर ऐसी खतरनाक गतिविधियों को अंजाम दिया.

राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया था. ट्रेन की स्पीड को नजरअंदाज करते हुए वह आराम से अपने कैमरे से वीडियो बना रहा था.

ट्रेन की छत पर चढ़ते हैं

राहुल गुप्ता अक्सर अपने इंस्टाग्राम पेज पर ऐसी खतरनाक गतिविधियों के वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। अपने वीडियो में, वह ट्रेन की छत पर चढ़ते हैं, ट्रेन के किनारे लटकते हैं और यहां तक ​​​​कि बिना किसी सुरक्षा के ट्रेन के इंजन के अंदर भी यात्रा करते हैं। उनके ऐसे वीडियो को अब तक 19 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं राहुल गुप्ता के इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rahul Gupta (@rahul_baba_ki_masti_)

 

मूर्खता करार दिया

वहीं एक यूजर ने कमेंट किया कि यह बहुत लापरवाही है! वह अपनी जान जोखिम में डाल रहा है और सिर्फ व्यूज के लिए ऐसा कर रहा है।” एक अन्य ने लिखा, “क्या यह एक अच्छा उदाहरण है जो हम अपने युवाओं को दे रहे हैं?” एक अन्य यूजर ने कहा, “एक गलत कदम और सबकुछ खत्म! यह जोखिम न लें। वहीं कुछ अन्य यूजर्स ने इसे ‘मूर्खता’ करार दिया. एक आदमी ने कहा, “यह साहस नहीं है, यह पागलपन है!” हालांकि कुछ ने यह भी कहा कि अधिकारियों को ऐसे स्टंट के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि अधिक लोग इसे न अपनाएं.

 

ये भी पढ़ें: महिला कंटेट क्रिएटर ने YouTube से डिलीट किए सारे वीडियो, क्या बोले यूजर्स? जाने यहां वजह

Advertisement