Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पटना में BPSC अभ्यार्थियों का हल्लाबोल, परीक्षा रद्द करने की मांग पर भारी बवाल

पटना में BPSC अभ्यार्थियों का हल्लाबोल, परीक्षा रद्द करने की मांग पर भारी बवाल

BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। सैकड़ों की संख्या में कैंडिडेट्स गर्दनीबाग धरनास्थल पर पहुंचे हैं। जहां एग्जाम रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

Advertisement
पटना में BPSC अभ्यार्थियों का हल्लाबोल, परीक्षा रद्द करने की मांग पर भारी बवाल
  • December 18, 2024 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 hours ago

पटनाः बिहार लोक सेवा आयोग ने पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर आयोजित 70वीं BPSC परीक्षा को रद्द कर दिया है,  जिसके बाद आज अभ्यर्थियों ने इसके खिलाफ प्रदर्शन किया है। 70वीं BPSC अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों की मांग है कि BPSC 70वीं PT परीक्षा फिर से ली जाए। सुबह-सुबह करीब 500 अभ्यर्थी धरना स्थल पर पहुंच गए हैं। बापू परीक्षा परिसर में आयोजित BPSC 70वीं परीक्षा रद्द होने के बाद अभ्यर्थी पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों ने इस आंदोलन को शिक्षा का सत्याग्रह नाम दिया है।

अभ्यर्थियों का सत्याग्रह

जानकारी के मुताबिक दिल्ली समेत बिहार के हर जिले में अभ्यर्थियों का सत्याग्रह हो रहा है। अभ्यर्थियों के आंदोलन को छात्र नेता दिलीप रामान्शु सर, इंस्पेक्टर गुरु रोशन सर समेत कई शिक्षक और छात्र नेताओं का समर्थन मिल रहा है। शिक्षकों और अभ्यर्थियों का कहना है कि बापू परीक्षा केंद्र पर करीब 12 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, ऐसे में उनकी परीक्षा रद्द करना उचित नहीं है। अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर सिर्फ एक ही केंद्र के छात्रों को दोबारा परीक्षा देनी पड़े तो यह सभी अभ्यर्थियों के साथ अन्याय होगा।

जनवरी में होगी परीक्षा

आयोग के अध्यक्ष ने कहा था, “हमने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पाया कि पटना के उस केंद्र पर कुछ उपद्रवियों ने हंगामा करने की कोशिश की थी, जिससे छात्रों को परेशानी हुई। इसे ध्यान में रखते हुए उस केंद्र पर परीक्षा रद्द कर दी गई और अब दोबारा परीक्षा कराने पर विचार किया जा रहा है। हम जनवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह में फिर से परीक्षा कराना चाहते हैं।”

बता दें कि बीपीएससी सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित की गई थी। यह परीक्षा 912 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। बीपीएससी का दावा है कि 911 केंद्रों पर बिना किसी परेशानी के परीक्षा आयोजित की गई, लेकिन सिर्फ एक केंद्र पर कुछ अनियमितताएं देखी गईं। पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर हंगामा हुआ। परीक्षा हॉल में छात्रों ने परीक्षक के हाथ से प्रश्नपत्र भी छीन लिया।

ये भी पढ़ेंः- संभल मस्जिद विवाद में ASI टीम का दौरा रद्द, जानें अब क्या होगा

चीन में चाणक्य डोभाल की एंट्री, लद्दाख बॉर्डर पर होगी फाइनल बात! 5 साल बाद…

Tags

BPSC Exam
Advertisement