ओपनएआई ने लंबे इंतजार के बाद अपने चैटजीपीटी सर्च इंजन को पब्लिक में से लॉन्च कर दिया है। यह नया सर्च इंजन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से इंटरनेट पर सर्च करने की सुविधा प्रदान करेगा।
नई दिल्ली: ओपनएआई ने लंबे इंतजार के बाद अपने चैटजीपीटी सर्च इंजन को पब्लिक में से लॉन्च कर दिया है। यह नया सर्च इंजन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से इंटरनेट पर सर्च करने की सुविधा प्रदान करेगा। अब तक यह सुविधा केवल पेड ग्राहकों तक सीमित थी, लेकिन अब इसे दुनिया भर के सभी उपयोगकर्ताओं के लिए फ्री में उपलब्ध करा दिया गया है।
गूगल, जो कि अब तक सर्च इंजन के क्षेत्र में अव्वल है, उसको अब चैटजीपीटीटक्कर देने वाला है। चैटजीपीटी सर्च इंजन को उपयोगकर्ता इसकी आधिकारिक वेबसाइट chatgpt.com पर या इसके एंड्रॉयड और आईओएस मोबाइल ऐप पर एक्सेस कर सकते हैं। यह सर्च इंजन गूगल वॉयस सर्च की तरह वॉयस कमांड से भी काम करता है।
चैटजीपीटी सर्च का उपयोग करना बेहद आसान है। इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें
1. वेबसाइट पर जाएं: चैटजीपीटी डॉट कॉम वेबसाइट पर लॉगइन करें। यदि आपके पास अकाउंट नहीं है, तो पहले रजिस्ट्रेशन करके नया अकाउंट बनाएं।
2. ग्लोब आइकन पर क्लिक करें: लॉगइन करने के बाद, आपको ‘message ChatGPT’ बॉक्स के नीचे एक ग्लोब का निशान दिखाई देगा। इसे क्लिक करके वेब सर्च फीचर को एक्टिव करें।
3. सर्च करें: सर्च बार में अपनी क्वेरी लिखें और एंटर दबाएं।
4. रिजल्ट पाएं: चैटजीपीटी आपकी क्वेरी के अनुसार विभिन्न स्रोतों से जानकारी जुटाकर रिजल्ट प्रदान करेगा, जिसमें टेक्स्ट, मीडिया और वीडियो शामिल होंगे।
ओपनएआई ने चैटजीपीटी सर्च को पूरी तरह से मुफ्त बनाया है, जिससे हर कोई इसका उपयोग कर सकता है। यह सर्च इंजन यूजर्स को न केवल सटीक जानकारी देता है, बल्कि ट्रेंडिंग सर्च ऑप्शंस भी उपलब्ध कराता है। चैटजीपीटी सर्च इंजन के आने से डिजिटल सर्च के क्षेत्र में बड़ा बदलाव होने की उम्मीद है। इसका यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस और AI-आधारित फीचर्स होने के कारण यह गूगल को कड़ी टक्कर दे सकता है.
ये भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा के बयान के बाद मुकेश खन्ना ने जताया अफ़सोस, पीछे हटाए कदम