नोएडा के थाना फेज-तीन 3 में स्थित एक प्ले स्कूल के वॉशरूम में स्पाई कैमरा मिलने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 10 दिसंबर को स्कूल की एक शिक्षिका ने वॉशरूम में जाते समय बल्ब होल्डर पर गौर किया, जिसमें स्पाई कैमरा छिपा हुआ था। वहीं उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी स्कूल के डायरेक्टर को दी, लेकिन उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
नई दिल्ली: नोएडा के थाना फेज-तीन 3 में स्थित एक प्ले स्कूल के वॉशरूम में स्पाई कैमरा मिलने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने स्कूल के डायरेक्टर नवनीश सहाय को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, यह कैमरा बल्ब के होल्डर के अंदर छुपाकर लगाया गया था।
पुलिस ने बताया कि 10 दिसंबर को स्कूल की एक शिक्षिका ने वॉशरूम में जाते समय बल्ब होल्डर पर गौर किया, जिसमें स्पाई कैमरा छिपा हुआ था। वहीं उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी स्कूल के डायरेक्टर को दी, लेकिन उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद शिक्षिका ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
थाना प्रभारी के अनुसार, जांच के दौरान यह पता चला कि नवनीश सहाय ने ही यह कैमरा ऑनलाइन मंगवाया था। शिक्षिका ने यह भी दावा किया कि पहले भी वॉशरूम में स्पाई कैमरा मिला था, जिसे उन्होंने डायरेक्टर को सौंपा था। शिकायतकर्ता का आरोप है कि स्कूल के सुरक्षा गार्ड ने बताया कि यह कैमरा डायरेक्टर के निर्देश पर ही लगाया गया था।
पुलिस ने जांच में पाया कि कैमरे में कोई चिप नहीं लगी थी और न ही यह रिकॉर्डिंग कर सकता था। यह केवल लाइव फीड दिखाने में सक्षम था। इस तकनीकी पहलू को ध्यान में रखते हुए पुलिस गहराई से मामले की जांच कर रही है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी डायरेक्टर को गिरफ्तार कर पूछताछ की है। सुरक्षा गार्ड से भी मामले में पूछताछ जारी है। यह मामला न केवल सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़ा करता है बल्कि प्ले स्कूलों में बच्चों और स्टाफ की सुरक्षा को लेकर भी चिंता की बात है.
ये भी पढ़ें: योगी सरकार ने अपनी ही पार्टी के दफ्तर पर चलवाया बुलडोजर, बिना नोटिस दिये हुई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई