Advertisement
  • होम
  • खेल
  • रोहित-गंभीर के रिश्ते हुए खराब, इस पूर्व खिलाड़ी ने किया दावा

रोहित-गंभीर के रिश्ते हुए खराब, इस पूर्व खिलाड़ी ने किया दावा

पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के बीच रिश्ते सामान्य नहीं हैं।

Advertisement
Gautam Gambhir and rohit sharma
  • December 17, 2024 11:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

नई दिल्ली : गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है। सबसे पहले, टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा, फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-3 से ऐतिहासिक हार मिली। अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में भारतीय बैटिंग लगातार नाकाम हो रही है। इन सभी घटनाओं के बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के बीच रिश्ते सामान्य नहीं हैं।

बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा…

बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर यह खुलासा किया कि रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के विचार एक-दूसरे से मेल नहीं खाते। उन्होंने कहा, “चाहे वह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हो, बांगलादेश के खिलाफ हो या न्यूजीलैंड की सीरीज हो, मेरे ख्याल से इस समय रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के बीच कुछ अनबन है। उनका रिश्ता वैसा नहीं है जैसा रोहित का राहुल द्रविड़ के साथ था।”

राहुल द्रविड़ ने 2021 में कार्यभार संभाला था

इसके पहले, राहुल द्रविड़ ने 2021 में भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में कार्यभार संभाला था। उनकी कोचिंग में भारतीय टीम ने दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेले, हालांकि दोनों में हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा, 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार मिली, लेकिन 2024 में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीतकर अपनी किस्मत पलट दी। राहुल द्रविड़ के समय भारतीय टीम ने कई ICC टूर्नामेंट्स के फाइनल में जगह बनाई, जबकि गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस से बाहर हो सकती है। वनडे और टेस्ट सीरीज हारने और WTC पॉइंट्स टेबल में टीम की खराब स्थिति को देखते हुए गौतम गंभीर की कोचिंग पर सवाल उठने लगे हैं।

Read Also : IPL 2025 के पहले इस खिलाड़ी को मिल गई कप्तानी, अब लगाएंगे टीम का बेड़ा पार

Advertisement