प्रधानमंत्री ने राज्य में भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने बताया कि सरकार ने 43,000 युवाओं को सरकारी नौकरी दी है और 1 लाख 19 हजार भर्तियों की प्रक्रिया जारी है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने राजस्थान और मध्य प्रदेश के लिए ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) का उद्घाटन किया, जिसे ऐतिहासिक बताया गया।
जयपुर: राजस्थान सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने 46,300 करोड़ रुपये से अधिक की 24 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी जयपुर के दादिया हेलीपैड से खुली जीप में रोड शो करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचे। वहीं रास्ते में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाकर उनका भव्य स्वागत किया। उनके साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने राजस्थान और मध्य प्रदेश के लिए ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) का उद्घाटन किया, जिसे ऐतिहासिक बताया गया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना राजस्थान के 21 जिलों में सवा तीन करोड़ लोगों को पेयजल उपलब्ध कराएगी, साथ ही 2.5 लाख हेक्टेयर में सिंचाई और उद्योगों के लिए अतिरिक्त पानी की व्यवस्था करेगी।
Live :- माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह, जयपुर #एक_वर्ष_परिणाम_उत्कर्ष #आपणो_अग्रणी_राजस्थानhttps://t.co/0uXl6PuQip
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) December 17, 2024
इस परियोजना के तहत राजस्थान में 45,000 गांवों में भूजल पुनर्भरण के लिए 650 करोड़ रुपये की लागत से रिचार्ज वेल बनाए जा रहे हैं। राजस्थान सरकार ने जल स्वालंबन के तहत 1 लाख से अधिक कार्य शुरू किए हैं। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने कहा कि राजस्थान में पानी की समस्या का समाधान करने के लिए यह परियोजना बेहद अहम है।
प्रधानमंत्री ने राज्य में भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने बताया कि सरकार ने 43,000 युवाओं को सरकारी नौकरी दी है और 1 लाख 19 हजार भर्तियों की प्रक्रिया जारी है। 70 लाख किसानों को 5,600 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। 1,000 नए आंगनवाड़ी केंद्र और 1 लाख 80 हजार नए घरों की स्वीकृति जारी की गई है। बता दें कार्यक्रम में राम सेतु संकल्प कलश के जरिए राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच जल समझौते को प्रतीकात्मक रूप से मजबूत किया गया। प्रधानमंत्री ने चंबल, कालीसिंध और पार्वती नदियों का जल कलश में प्रवाहित कर परियोजना को शुभारंभ किया।
ये भी पढ़ें: देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अब भिखारियों का करेगा सफाया, भीख देने वालों पर होगी FIR