Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पैसे ही चाहिए होता तो मैं…. अतुल सुभाष की पत्नी निकिता ने पूछ-ताछ में किए चौंकाने वाले खुलासे

पैसे ही चाहिए होता तो मैं…. अतुल सुभाष की पत्नी निकिता ने पूछ-ताछ में किए चौंकाने वाले खुलासे

अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में लगातार कई नई जानकारियां सामने आ रही हैं.मामले पर पहली बार आरोपी निकिता का बयान सामने आया है. उन्होंने ये बयान बेंगलुरु पुलिस को दिया है. आइए जानते हैं निकिता ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर क्या कहा...

Advertisement
पैसे ही चाहिए होता तो मैं…. अतुल सुभाष की पत्नी निकिता ने पूछ-ताछ में किए चौंकाने वाले खुलासे
  • December 17, 2024 11:03 am Asia/KolkataIST, Updated 4 hours ago

 

नई दिल्ली: एआई इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में आरोपी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा और अनुराग फिलहाल बेंगलुरु जेल में बंद हैं. 14 दिसंबर को बेंगलुरु पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया था. वहीं तीनों  फिलहाल 15 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं. इसी बीच निकिता सिंघानिया का बयान भी सामने आया है जो उन्होंने बेंगलुरु पुलिस को दिया है.

निकिता ने बेंगलुरु पुलिस को अपने बयान में बताया कि मैंने और मेरे परिवार ने कभी भी अतुल सुभाष को टॉर्चर नहीं किया है. न ही  कभी मैंने और मेरे परिवार वाले ने  पैसे मांगे. अगर मुझे पैसे चाहिए होते तो मैं अतुल के साथ रहती और उससे पैसे वसूलती रहती. मैं पिछले तीन साल से उनसे अलग रह रही हूं. मैं खुद काम करती हूं. मैं अतुल से पैसे क्यों मांगूंगी?

आगे निकिता ने कहा- अतुल मुझे दहेज के लिए प्रताड़ित करता था. मुझे पीटता था. इससे तंग आकर मैं तीन साल पहले अपने माता-पिता के घर आ गई. मेरे और उनके बीच कभी कोई सीधी बातचीत नहीं हुई. हमारी बात वकीलों के माध्यम से ही होती थी.

अतुल सुभाष सुसाइड केस

एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को आत्महत्या कर ली. ये मामला देश में खूब सुर्खियों में है. मौत को गले लगाने से पहले अतुल ने 24 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा और 1 घंटे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया. अतुल ने इस वीडियो में अपनी मौत के लिए पांच लोगों को जिम्मेदार ठहराया. कहा- मेरी पत्नी, सास, साला, चाचा ससुर मुझे पैसों के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं. मेरे खिलाफ एक के बाद एक कुल 9 फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

14 दिसंबर को गिरफ्तारी

इसके बाद अतुल ने आत्महत्या कर ली. 10 दिसंबर को अतुल के भाई विकास मोदी की शिकायत पर बेंगलुरु पुलिस ने निकिता सिंघानिया, निशा, अनुराग और सुशील के खिलाफ मामला दर्ज किया था. केस दर्ज होने के चार दिन बाद 14 पुलिसकर्मियों को सफलता मिल गई. अतुल की सास निशा और साले अनुराग को प्रयागराज से अरेस्ट किया गया.  प्रयागराज कोर्ट में पेश कर तीनों को न्यायिक हिरासत में लिया गया.

Advertisement