Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Riteish Deshmukh: एक्टर नहीं आर्किटेक्ट बनना चाहते थे रितेश, जानें कैसे बदली जिंदगी

Riteish Deshmukh: एक्टर नहीं आर्किटेक्ट बनना चाहते थे रितेश, जानें कैसे बदली जिंदगी

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रितेश देशमुख आज 17 दिसंबर को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। रितेश ने मुंबई के कमला रहेजा कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से आर्किटेक्चर में डिग्री हासिल की थी। हालांकि, किस्मत ने उन्हें एक अलग रास्ते पर ला कर खड़ा कर दिया।

Advertisement
Riteish Deshmukh: एक्टर नहीं आर्किटेक्ट बनना चाहते थे रितेश, जानें कैसे बदली जिंदगी
  • December 17, 2024 8:14 am Asia/KolkataIST, Updated 4 hours ago

मुंबई: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रितेश देशमुख आज 17 दिसंबर को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ (2003) से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाले रितेश ने न केवल हिंदी बल्कि मराठी सिनेमा में भी अपनी अलग पहचान बनाई है। लेकिन क्या आप जानते है दिवंगत महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे रितेश न ही राजनेता और न ही एक्टर बल्कि एक आर्किटेक्ट बनना चाहते थे.

आर्किटेक्ट से एक्टर तक का सफर

रितेश ने मुंबई के कमला रहेजा कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से आर्किटेक्चर में डिग्री हासिल की थी। हालांकि, किस्मत ने उन्हें एक अलग रास्ते पर ला कर खड़ा कर दिया। एक्टिंग के प्रति शुरू से रूचि होने के कारण कॉलेज के बाद उनंका मन बदल गया और उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने का फैसला किया। रितेश को असली पहचान उनकी फिल्म ‘मस्ती’ (2004) से मिली। इस फिल्म में उनकी कॉमेडी को दर्शकों ने खूब सराहा, जिसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार निभाए।

Actor Riteish Deshmukh

डार्क लुक किया गया काफी पसंद

रितेश ने बॉलीवुड में ‘क्या कूल हैं हम’, ‘धमाल’, ‘हाउसफुल’ और ‘ग्रैंड मस्ती’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन किया। वहीं रोमांटिक थ्रिलर ‘एक विलेन’ (2014) में सीरियल किलर के किरदार में उनका डार्क लुक काफी पसंद किया गया। इसके अलावा मराठी सिनेमा में भी रितेश ने अपनी जगह बनाई। उन्होंने फिल्म ‘लय भारी’ (2014) से मराठी अभिनय की शुरुआत की।

फिल्म निर्देशन की शुरुआत

रितेश देशमुख ने 2013 में ‘बालक-पालक’ जैसी फिल्म के साथ निर्माता के रूप में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने 2022 में फिल्म ‘वेद’ के साथ निर्देशन की शुरुआत की। अभिनय से लेकर फिल्म निर्माण और निर्देशन तक रितेश ने अपने हर काम में शानदार प्रदर्शन किया है। बता दें रितेश मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज के बोर्ड सदस्य भी हैं। उनका यह सफर बताता है कि चाहे स्क्रीन पर कॉमेडी हो, रोमांस या गंभीर किरदार, रितेश हर भूमिका में दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं।

ये भी पढ़ें: डायरेक्टर एटली के फैंस हुए नाराज, कपिल शर्मा से कह दी ये बात…

Advertisement