Advertisement

WhatsApp पर फॉन्ट को कस्टमाइज़ करना सीखें, तुरंत फॉलो करें स्टेप

WhatsApp खोलें, WhatsApp खोलने के बाद कॉर्नर पर तीन लाइन पर क्लिक करें। सेटिंग ऑप्शन में जाएं और थोड़ा स्क्रॉल करें। चैट सेक्शन में जाएं...

Advertisement
WhatsApp पर फॉन्ट को कस्टमाइज़ करना सीखें, तुरंत फॉलो करें स्टेप
  • December 16, 2024 10:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 hours ago

नई दिल्ली : ऐप के लिए फॉन्ट का आकार आपके डिवाइस की सेटिंग पर निर्भर करता है लेकिन आप इसे ऐप की सेटिंग में आसानी से कस्टमाइज़ कर सकते हैं। इससे आपको WhatsApp पर कोई भी कंटेंट पढ़ने में आसानी होती है। आपकी आंखों पर कोई दबाव नहीं पड़ता। सभी मैसेज साफ दिखाई देते हैं और पढ़ने में आसान लगते हैं। अगर आप अपने WhatsApp पर फॉन्ट का आकार कस्टमाइज़ करना चाहते हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें।

आकार बदलने के स्टेप्स

इसके लिए अपना WhatsApp खोलें, WhatsApp खोलने के बाद कॉर्नर पर तीन लाइन पर क्लिक करें। सेटिंग ऑप्शन में जाएं और थोड़ा स्क्रॉल करें। चैट सेक्शन में जाएं। चैट सेक्शन में आपको फॉन्ट का ऑप्शन दिखाई देगा। फॉन्ट पर क्लिक करने के बाद आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे। इसमें स्मॉल, मीडियम और लार्ज का ऑप्शन दिखेगा। आप जिस ऑप्शन को चुनना चाहते हैं, उसे चुनें और ओके ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके WhatsApp का फॉन्ट का साइज बदल जाएगा।

फॉन्ट का साइज

अगर आप अपने स्मार्टफोन का फॉन्ट का साइज बदलना चाहते हैं, तो आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। इसके लिए आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना होगा। इसके बाद एक्सेसिबिलिटी के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसमें आपको डिस्प्ले साइज और टेक्स्ट का ऑप्शन दिखाई देगा। फॉन्ट साइज पर क्लिक करें, आप स्लाइडर का इस्तेमाल करके फॉन्ट साइज को बढ़ा या घटा सकते हैं। आप इसे अपनी जरूरत के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। हालांकि, यह सेटिंग आपके फोन के मॉडल पर निर्भर करती है।

 

यह भी पढ़ें :-

निकिता सिंघानिया की 80 हजार मेंटेनेंस वाली डिमांड का खुला राज़, सामने आया फ्लैट का सच

20 रुपये में मिलेगा गंजेपन की समस्या से निजात, बेकाबू भीड़ से आयोजक हुए परेशान

Tags

whatsapp
Advertisement