Advertisement

पहले विदेशी दौरे पर भारत आए श्रीलंकाई राष्ट्रपति दिसानायके, PM मोदी से मुलाकात में कर दिया बड़ा ऐलान

श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत के खिलाफ बिल्कुल भी नहीं होने देंगे।

Advertisement
पहले विदेशी दौरे पर भारत आए श्रीलंकाई राष्ट्रपति दिसानायके, PM मोदी से मुलाकात में कर दिया बड़ा ऐलान
  • December 16, 2024 9:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 hours ago

नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त भारत आए हुए हैं। इस बीच उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं की द्विपक्षीय बातचीत में राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत के खिलाफ बिल्कुल भी नहीं होने देंगे।

भारत को समर्थन देते रहेंगे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत की सहायता से आगे बढ़ता रहेगा। हम अपने पड़ोसी देश को लगातार समर्थन देते रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2 साल पहले हमारे देश ने एक बड़े आर्थिक संकट का सामना किया था, उस वक्त भारत ने हमारी बहुत ज्यादा मदद की थी.

प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा

वहीं, श्रीलंकाई राष्ट्रपति से मुलाकात में पीएम मोदी ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि राष्ट्रपति बनने के बाद आपने (दिसानायके) अपनी विदेश यात्रा के लिए भारत को चुना। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपकी इस यात्रा से दोनों देशों के रिश्तों में नई ऊर्जा का सृजन हुआ और हमारी साझेदारी और ज्यादा मजबूत हो गई।

गार्ड ऑफ आनर दिया गया

बता दें कि इससे पहले नई दिल्ली पहुंचने के बाद श्रीलंकाई राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान राष्ट्रपति दिसानायके ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। इसके अलावा वो राजघाट पहुंचे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि श्रीलंकाई राष्ट्रपति दिसानायके 15 दिसंबर से 17 दिसंबर तक भारत के राजकीय दौरे पर हैं।

वित्त-विदेश मंत्री से भी मिले

भारत दौरे पर आए श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने रविवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दोनों मंत्रियों से भारत और श्रीलंका आर्थिक के सहयोग को मजबूत करने, निवेश के अवसरों को बढ़ावा देने और क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर चर्चा की।

यह भी पढ़ें-

भारतीय और श्रीलंकाई नौसेना की संयुक्त कार्रवाई, अरब सागर में जब्त की 500 किलो ड्रग्स

Advertisement