भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि सभी लोगों की मौत कार्बन मोनोऑक्साइड फैलने की वजह से हुई है।
नई दिल्ली। जॉर्जिया में एक भारतीय रेस्टोरेंट में 12 भारतीय नागरिक मृत पाए गए हैं। इस घटना से पूरे देश में हड़कंप मच गया है।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि सभी लोगों की मौत कार्बन मोनोऑक्साइड फैलने की वजह से हुई है। वहीं, जॉर्जिया के गृह मंत्रालय ने भी अपनी प्रारंभिक जांच में गैस फैलने से मौत की वजह बताई है। जॉर्जिया के गृह मंत्रालय ने बताया कि सभी शवों में किसी प्रकार की चोट या हिंसा के निशान नहीं हैं।
वहीं, जॉर्जिया की स्थानीय पुलिस ने बताया कि रेस्टोरेंट की दूसरी मंजिल पर बेडरूम के पास में एक पावर जनरेटर रखा था। इस बीच बिजली कटने के बाद जैसे ही जनरेटर को चालू किया गया, उसके चलने से पैदा हुई कार्बन मोनोऑक्साइड पूरे कमरे में जमा हो गई। इस गैस की वजह से वहां मौजूद सभी लोगों की दम घुटने से मौत हो गई।
America: अमेरिका के जॉर्जिया में गोलीबारी, महिला समेत 4 की मौत