Advertisement

योगी ने कट्टरपंथियों की बखिया उधेड़ दी, खुलेआम बोले- मुझे अल्ला-हू-अकबर नारा अच्छा नहीं लगता!

सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों में 209 हिंदुओं की हत्या हुई, लेकिन आज तक किसी ने भी उन निर्दोष लोगों के लिए अपनी संवेदना व्यक्त नहीं की है। आज यही लोग संभल दंगे पर आंसू खूब आंसू बहा रहे हैं।

Advertisement
योगी ने कट्टरपंथियों की बखिया उधेड़ दी, खुलेआम बोले- मुझे अल्ला-हू-अकबर नारा अच्छा नहीं लगता!
  • December 16, 2024 4:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 hours ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने संभल हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को खूब खरी-खोटी सुनाई।

सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों में 209 हिंदुओं की हत्या हुई, लेकिन आज तक किसी ने भी उन निर्दोष लोगों के लिए अपनी संवेदना व्यक्त नहीं की है। आज यही लोग संभल दंगे पर आंसू खूब आंसू बहा रहे हैं। ये लोग आज सौहार्द की बातें कर रहे हैं, आपको शर्म आनी चाहिए।

राम-कृष्ण-बुद्ध की परंपरा रहेगी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भारत में यहां पर सिर्फ राम-कृष्ण और बुद्ध की परंपरा रहेगी, यहां बाबर और औरंगजेब नहीं चलेगा। इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि जब मंदिर के सामने से मुस्लिम समाज का जुलूस निकलता है तब कोई समस्या नहीं होती है। लेकिन जब मस्जिद के सामने से हिंदू समाज की शोभायात्रा निकलती है तब लोगों को दिक्कत होने लगती है क्यों?

मुझे अल्ला-हू-अकबर अच्छा….

सीएम योगी ने यूपी विधानसभा में आगे कहा कि अगर कल मैं कहूं कि मुझे अल्ला-हू-अकबर नारा अच्छा नहीं लगता है तो फिर आप लोगों को कैसा लगेगा? उन्होंने कहा कि मैं राधे-राधे कहते हुए अपनी पूरी जिंदगी काट सकता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ यात्रा में अश्लील गाने नहीं बजते हैं, वहां पर शिव के भजन बजते हैं।

योगी ने कहा कि आप (विपक्ष) हमारे देश के संविधान को पढ़िए, उसमें आपको राम, कृष्ण और बजरंगबली नजर आएंगे। बाबा साहेब का जो मूल संविधान था उसमें  कहीं भी धर्म निरपेक्ष, पंथ निरपेक्ष और समाजवाद शब्द था ही नहीं, इसे बाद में जोड़ा गया। इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि अब हम ना तो बटेंगे और ना ही कटेंगे। बता दें कि उनके संबोधन के दौरान विपक्षी विधायकों ने जमकर हंगामा मचाया।

यह भी पढ़ें-

संभल में गरजा योगी का बुलडोजर; 5 करोड़ का जुर्माना लगाकर सब खोद डाला, माथा पकड़कर रो रहे बिजली चोर

Advertisement