Advertisement

संभल में 209 हिन्दुओं की हत्या हुई, UP विधानसभा में दिखा योगी का रौद्र रूप, विपक्ष का सुनाई खरी-खरी

सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209 हिंदू मर चुके हैं, किसी ने उनके लिए संवेदना के दो शब्द भी नहीं कहे। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने अपने हित और एजेंडे के अनुसार इस मुद्दे को उठाया, विपक्ष के नेता वरिष्ठ सदस्य रहे हैं। हम भी बुद्ध को मानते हैं, यह भारत की विरासत है, सरकार भी उसी पर काम कर रही है।

Advertisement
संभल में 209 हिन्दुओं की हत्या हुई, UP विधानसभा में दिखा योगी का रौद्र रूप, विपक्ष का सुनाई खरी-खरी
  • December 16, 2024 4:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 hours ago

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी गुस्से में नजर आए। सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा कि साल 2017 से अब तक एनसीआरबी का कहना है कि सांप्रदायिक हिंसा में 97 से 99% तक की कमी आई है।

सीएम योगी ने खोला इतिहास

सीएम योगी ने कहा कि संभल में माहौल कैसे खराब किया गया इसका इतिहास 1947 से शुरू हुआ, 1947 में 1 मौत, 1948 में 6 लोग मरे, 1958, 1962 में दंगे हुए, 1976 में 5 मौतें हुईं, 1978 में 184 हिंदुओं को सामूहिक हत्याकांड में मार डाला गया और जला दिया गया, आप इस सच्चाई को स्वीकार नहीं करेंगे, 1980 में दंगे हुए, 1982 में दंगे हुए, 1986 में 4 लोग मरे, 1990, 92, 1996 में 2 मौतें हुईं, यह सिलसिला लगातार चलता रहा, 1947 से अब तक 209 हिंदू मर चुके हैं, किसी ने उनके लिए संवेदना के दो शब्द भी नहीं कहे।

उन्होंने कहा कि विपक्ष ने अपने हित और एजेंडे के अनुसार इस मुद्दे को उठाया, विपक्ष के नेता वरिष्ठ सदस्य रहे हैं। हम भी बुद्ध को मानते हैं, यह भारत की विरासत है, सरकार भी उसी पर काम कर रही है। सीएम ने दावा किया कि एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार 2012 से 2017 तक प्रदेश में 817 दंगे हुए, जिनमें 192 लोगों की मौत हुई, 2007 से 2011 के बीच 616 सांप्रदायिक घटनाएं हुईं, जिनमें 121 लोगों की मौत हुई।

‘जब मिलते हैं तो राम-राम होता है…’

उन्होंने कहा कि अगर कोई जय श्री राम कहता है तो क्यों नाराज होना चाहिए, ये भड़काने वाली बात नहीं है। जब मिलते हैं तो राम-राम होता है, अंतिम यात्रा में भी रामनाम सत्य कहा जाता है, अगर कोई जय श्री राम कहता है तो यह कोई छेड़खानी नहीं है। यूपी उपचुनाव के संदर्भ में विपक्ष के आरोपों पर सीएम ने कहा कि आपने कुंदरकी की जीत को वोटों की लूट कहा, एक सम्मानित सदस्य को लुटेरा कहा। यह उसका अपमान है।

Also Read- 46 साल बाद संभल में पहले मिले महादेव, अब कुएं से निकली मां पार्वती की खंडित मूर्तियां

‘मेरे बेटे को ATM समझ रखा था’, अतुल सुभाष के पिता का छलका दर्द, किए चौंकाने वाले खुलासे

Advertisement