नई दिल्ली. दिल्ली में सर्द हवाएं सिहरन पैदा करने लगी हैं. ऐसे माहौल में करीब 8 हजार लोगों के सिर से छत छीन ली गई.दिल्ली की शकूर बस्ती इलाके में सालों से बसी करीब 500 झुग्गियों पर बुलडोजर चला दिया गया. ये झुग्गियां रेलवे की जमीन पर अवैध तरीके से खड़ी की गई थी.
लिहाजा रेलवे ने अपनी जमीन खाली करा ली. इन झुग्गियों में रहने वाले परिवारों में छोटे बच्चे भी हैं और बुजुर्ग भी. उन्हें नहीं पता कि इस कड़कड़ाती ठंड में वो कहां जाएं, कहां छिपें. लोगों की इस मुफलिसी को लेकर सियासत भी गर्म है.
कांग्रेस, केजरीवाल और केंद्र सरकार के बीच तोहमत मढ़ने और लोगों की सहानुभूति बटोरने की रेस लग चुकी है. लेकिन ये 8 हजार लोग कहां जाएंगे ये बताने को कोई तैयार नहीं है. लेकिन बात सिर्फ इन 8 हजार लोगों की ही क्यों ? दिल्ली में जिनके सिर पर छत नहीं है, ऐसे लोगों की तादाद डेढ़ लाख से ज्यादा है.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो: