छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा होने की खबर है। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। सात अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
नई दिल्लीः छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसे की खबर है। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। सात अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। यह हादसा आज सुबह डोंडी थाना क्षेत्र के भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर चौरापावड़ के पास हुआ।
दरअसल, बालोद जिले में हुए इस दर्दनाक हादसे में ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही एसयूवी को टक्कर मार दी। इस हादसे में एसयूवी कार चकनाचूर हो गई। 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 7 अन्य घायल गंभीर रूप से घायल हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अशोक जोशी के मुताबिक, सड़क हादसे के घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ेंः- 46 साल बाद संभल में पहले मिले महादेव, अब कुएं से निकली मां पार्वती की खंडित मूर्तियां