Advertisement

माथे पर लगा टीका, जब पकड़ा… वीडिय देखकर दंग रह जाएंगे आप

यह घटना बिहार के समस्तीपुर जिले की है, जहां एक यात्री और ट्रेन टिकट परीक्षक (टीटीई) के बीच तीखी नोक-झोंक हुई।

Advertisement
माथे पर लगा टीका, जब पकड़ा… वीडिय देखकर दंग रह जाएंगे आप
  • December 15, 2024 8:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 hours ago

नई दिल्ली : यह घटना बिहार के समस्तीपुर जिले की है, जहां एक यात्री और ट्रेन टिकट परीक्षक (टीटीई) के बीच तीखी नोक-झोंक हुई। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दोनों के बीच बहस का दृश्य देखा जा सकता है। जानकारी के अनुसार, यात्री बिना टिकट के ट्रेन के रिजर्वेशन कोच में चढ़ गया था। उसने किसी यात्री से उसकी सीट पर बैठने की कोशिश की, जिस पर उस यात्री ने विरोध किया। इसके बाद, वह बिना टिकट यात्री झगड़ा करने लगा। रिजर्व सीट वाले यात्री ने इस बारे में टीटीई को सूचित किया और दोनों के बीच विवाद बढ़ गया।

DRM है मेरा भतीजा

इस दौरान बिना टिकट यात्री टीटीई से कहता है कि उसे बक्सर तक जाना है और सीट पर बैठने नहीं दिया जा रहा। टीटीई उसे टिकट दिखाने के लिए कहता है, लेकिन यात्री यह बताता है कि उसके पास कोई टिकट नहीं है। साथ ही वह यह भी दावा करता है कि उसका भतीजा DRM है और फोन पर बात करने की बात करता है। यह सुनकर टीटीई को गुस्सा आ जाता है और वह कहता है कि “ऐसी धौंस दिखाने की जरूरत नहीं है, एक तो टिकट नहीं है ऊपर से धौंस दिखा रहे हो चलो बहार”, उसके बाद बिना टिकट यात्री कहता है ” बक्सर तक जाना है जो फाइन लगेगा बता दो”, लेकिन टीटीई डाटते हुए उस यात्री को ट्रैन के डब्बे से बहार लेकर जाता है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

इस घटना का वीडियो एक अन्य यात्री ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फिलहाल, इस मामले में रेलवे और पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी सामने नहीं आई है।

Read Also : अमेरिका से मंगाया जाता है शेरनी तारा के शावक के लिए… 20 हज़ार रुपए है कीमत, पढ़कर दंग रह जाएंगे

Advertisement