Advertisement
  • होम
  • खेल
  • बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नजर आई सारा तेंदुलकर, एक खिलाड़ी हुआ खुश

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नजर आई सारा तेंदुलकर, एक खिलाड़ी हुआ खुश

पहले दिन की बारिश के बीच गाबा स्टेडियम के स्टैंड्स में मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की मौजूदगी ने फैंस का ध्यान खींचा।

Advertisement
Sara Tendulkar and Shubhman Gill
  • December 14, 2024 4:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। 14 दिसंबर को शुरू हुए इस मुकाबले का पहला दिन बारिश से प्रभावित रहा और सिर्फ 13.2 ओवर का ही खेल संभव हो सका।

बारिश में धुला पहला दिन

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए। ओपनिंग पर उतरे उस्मान ख्वाजा ने 3 चौकों की मदद से 19 रन बनाए, जबकि नाथन मैकस्वीनी 4 रन पर नाबाद रहे। लेकिन इसके बाद बारिश ने खेल में खलल डाल दिया और अंत में दिन का खेल रद्द करना पड़ा।

सारा तेंदुलकर की मौजूदगी चर्चा में

पहले दिन की बारिश के बीच गाबा स्टेडियम के स्टैंड्स में मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की मौजूदगी ने फैंस का ध्यान खींचा। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। खास बात यह है कि तस्वीरों में सारा के पीछे भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और जहीर खान भी नजर आए।

सारा और शुभमन गिल की चर्चा

सारा तेंदुलकर और भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर फैंस अक्सर चर्चा करते हैं। दोनों के रिश्ते की अफवाहें लंबे समय से सुर्खियों में हैं, लेकिन इस पर न तो शुभमन और न ही सारा ने कभी कोई बयान दिया है।

सारा का टीम इंडिया को चीयर करना

सारा तेंदुलकर को कई बार स्टेडियम से भारतीय टीम का हौसला बढ़ाते हुए देखा गया है। गाबा में नजर आने से पहले उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर कर अपनी ब्रिस्बेन यात्रा की जानकारी दी थी।

Read Also : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट का टाइम बदला, दूसरे दिन इस समय शुरू होगा मैच

 

Advertisement