टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता हर्षद अरोड़ा ने 8 दिसंबर को अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड मुस्कान राजपूत संग सीक्रेट शादी रचाई है। हर्षद और मुस्कान की शादी पूरी तरह फिल्मी स्टाइल में हुई। वायरल वीडियो में वरमाला, सात फेरे, और मस्ती भरे खास पलों की झलक दिखाई गई है।
मुंबई: टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता हर्षद अरोड़ा ने 8 दिसंबर को अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड मुस्कान राजपूत संग सीक्रेट शादी रचाई है। वहीं अब शादी के पांच दिन बाद, हर्षद ने सोशल मीडिया पर अपने खास दिन का एक वीडियो शेयर कर फैंस को यह खुशखबरी दी। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कपल की शादी के खूबसूरत पल दिखाई दे रहे है.
हर्षद और मुस्कान की शादी पूरी तरह फिल्मी स्टाइल में हुई। वायरल वीडियो में वरमाला, सात फेरे, और मस्ती भरे खास पलों की झलक दिखाई गई है। शादी का ये वीडियो शेयर करते हुए हर्षद ने लिखा, “हमारी कहानी अब शुरू हुई @themuskaanrajput”। शादी के दौरान दोनों परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी रही।
View this post on Instagram
बता दें हर्षद अरोड़ा और मुस्कान राजपूत ने इसी साल फरवरी में सगाई की थी। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। शादी के बाद फैंस और सेलेब्स उन्हें लगातार शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं शादी से कुछ समय पहले मुस्कान की एक तस्वीर चर्चा का विषय बनी थी, जिसमें वह ब्लैक ड्रेस में पेट पर हाथ रखे नजर आई थीं। इस तस्वीर के बाद कई लोग उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर अटकलें लगाने लगे। मुस्कान ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, “मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं। ऐसी खबरें पढ़कर मुझे बहुत दुख हुआ।”
हर्षद ने अपने करियर की शुरुआत 2014 में टीवी सीरियल ‘बेइंतेहा’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘दहलीज’ जैसे शो में काम किया। हालांकि उन्हें असली पहचान ‘गुम है किसी के प्यार में’ में सत्या के किरदार से मिली। इस शो ने उन्हें घर-घर में पॉपुलर बना दिया। वहीं अब हर्षद और मुस्कान की शादी की खबर सुनकर उनके फैंस काफी खुश है।
ये भी पढ़ें: 12 साल के लम्बे इंतज़ार के बाद मां बनी राधिका आप्टे, बेटी संग शेयर की ब्रेस्टफीडिंग की तस्वीर