नई दिल्ली. दिल्ली के शकूर बस्ती में झुग्गियों को गिराए जाने पर हुई जान मान की हानि पर हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस और रेलवे को नोटिस जारी किया है. उन्हें इसका जवाब 16 दिसंबर तक देना होगा .
कोर्ट ने लगाई फटकार
मामले को लेकर हाईकोर्ट ने रेलवे से सवाल किया है कि उनकी इस कार्रवाई से एक बच्ची की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए है. क्या मामले पर पहले लोगों का सर्वे नहीं हुआ था? इस अमानवीय कार्रवाई करने से पहले लोगों की चिंता नहीं सताई या आपने पिछली गलतियों से कुछ सीखा नहीं है.
विभागों के समन्वय पर किए सवाल
हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस और रेलवे के बीच समन्वय ठीक न होने पर सवाल किया है और कहा है कि इस गंभीर मुद्दे पर तीनों विभागों में समन्वय क्यों नहीं था.
दूसरी तरफ इस मामले पर दिल्ली सरकार ने कहा है कि हमने कार्रवाई करने वाले अफसरों के खिलाफ कदम उठाए हैं. साथ ही केंद्र सरकार से भी इस मुद्दे पर विचार किया जा रहा है.