दिल्ली के स्कूलों को पिछले सात दिनों में यह तीसरी बार बम धमकी मिली है। इससे पहले शुक्रवार को 30 स्कूलों को धमकी दी गई थी. वहीं अब दिल्ली के डीपीएस आरके पुरम स्कूल को शनिवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद स्कूल प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया। धमकी भरा ईमेल सुबह 6 बजे स्कूल के आधिकारिक मेल पर भेजा गया।
नई दिल्ली: दिल्ली के डीपीएस आरके पुरम स्कूल को शनिवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद स्कूल प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया। धमकी भरा ईमेल सुबह 6 बजे स्कूल के आधिकारिक मेल पर भेजा गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने स्कूल पहुंचकर पूरे परिसर की जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली के स्कूलों को पिछले सात दिनों में यह तीसरी बार बम धमकी मिली है। इससे पहले शुक्रवार को 30 स्कूलों को धमकी दी गई थी, जिसमें कहा गया था कि 13-14 दिसंबर को पेरेंट्स मीटिंग और स्पोर्ट्स डे के दौरान बम विस्फोट किए जाएंगे। जांच में सामने आया कि यह धमकी भरे ईमेल देश के बाहर से भेजे गए थे।
#WATCH | Delhi: Visuals from outside of DPS RK Puram – one of the schools that receive bomb threats, via e-mail, today morning pic.twitter.com/UrOddv8JnC
— ANI (@ANI) December 14, 2024
शुक्रवार को धमकी मिलने वाले स्कूलों में भटनागर इंटरनेशनल स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल, डीपीएस अमर कॉलोनी, साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल और वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल शामिल थे। पुलिस के मुताबिक, सुबह 4:21 बजे से लेकर 8:30 बजे तक विभिन्न स्कूलों को धमकी भरे फोन और ईमेल मिले। हालांकि, तलाशी के दौरान किसी भी स्कूल में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
9 दिसंबर को दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल और कैम्ब्रिज स्कूल सहित अन्य संस्थानों को भेजे गए ईमेल में धमकी देने वाले ने 30 हजार अमेरिकी डॉलर की मांग की थी। इसके बाद पुलिस, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीमों ने इन स्कूलों में तलाशी अभियान चलाया। लेकिन किसी भी स्थान पर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई।
दिल्ली पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और संबंधित साइबर अपराध शाखा को भी अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस ने स्कूल प्रशासन और अभिभावकों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है।
ये भी पढ़ें: सलाखों के पीछे एक रात काटने के बाद अल्लू अर्जुन जेल से हुए रिहा