Advertisement
  • होम
  • खेल
  • अजिंक्य रहाणे की तूफानी पारी ने बड़ौदा टीम के उड़ा दिए होश, कर दिया सबको हैरान

अजिंक्य रहाणे की तूफानी पारी ने बड़ौदा टीम के उड़ा दिए होश, कर दिया सबको हैरान

बड़ौदा और मुंबई के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें मुंबई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। मुंबई की जीत में अजिंक्य रहाणे ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अहम भूमिका निभाई

Advertisement
Ajnikya Rehane
  • December 13, 2024 11:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

नई दिल्ली : सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 13 दिसंबर को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। यह मैच बड़ौदा और मुंबई के बीच हुआ, जिसमें मुंबई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। मुंबई की जीत में अजिंक्य रहाणे ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अहम भूमिका निभाई।

 

अजिंक्य रहाणे का दमदार प्रदर्शन

 

मुंबई की ओर से अजिंक्य रहाणे ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने 56 गेंदों में 98 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उनकी पारी ने मुंबई की जीत की नींव रखी। हालांकि, पृथ्वी शॉ जल्दी आउट हो गए, लेकिन रहाणे ने श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां कीं।

 

बड़ौदा की पारी का हाल

 

बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 158 रन बनाए। उनकी तरफ से शाश्वत रावत ने 30 रन, कप्तान क्रुणाल पांड्या और शिवालिक शर्मा ने 36-36 रनों की पारी खेली। हार्दिक पांड्या महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

 

मुंबई की मजबूत बल्लेबाजी

 

मुंबई ने 17.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 164 रन बनाते हुए यह मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया। श्रेयस अय्यर ने 30 गेंदों पर 46 रन बनाए और रहाणे के साथ 88 रनों की अहम साझेदारी की। सूर्यकुमार यादव ने भी अपना योगदान दिया। अजिंक्य रहाणे को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अब मुंबई फाइनल में ट्रॉफी के लिए जोरदार मुकाबला करेगी।

Read Also : आईपीएल से भिड़ेगा पीएसएल, अब होगा बवाल

Advertisement