Advertisement

ग्रैंडमास्टर गुकेश का राहुल गांधी की बधाई पर दिलचस्प जवाब, जानें नए चेस चैंपियन ने क्या कहा

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी डी गुकेश को उनकी शानदार जीत पर बधाई दी। गुकेश ने राहुल गांधी की बधाई का दिलचस्प तरीके से जवाब दिया।

Advertisement
ग्रैंडमास्टर गुकेश का राहुल गांधी की बधाई पर दिलचस्प जवाब, जानें नए चेस चैंपियन ने क्या कहा
  • December 13, 2024 8:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

नई दिल्ली : भारत के डी गुकेश ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड चेस चैंपियन का खिताब जीत लिया है। उनकी इस उपलब्धि पर हर ओर से बधाइयों का तांता लग गया। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी डी गुकेश को उनकी शानदार जीत पर बधाई दी। गुकेश ने राहुल गांधी की बधाई का दिलचस्प तरीके से जवाब दिया।

 

राहुल गांधी ने की तारीफ

 

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “गुकेश, आपने पूरे भारत को गौरवान्वित किया है! सिर्फ 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चेस चैंपियन बनने की यह उपलब्धि शानदार है। आपका जुनून और मेहनत हमें सिखाती है कि दृढ़ संकल्प से सब कुछ संभव है। बधाई हो, विजेता! डी गुकेश ने इस पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, “थैंक्यू सर” और इसके साथ एक इमोजी भी शामिल किया।

 

डिंग लिरेन को हराकर खिताब जीता

 

सिंगापुर में आयोजित वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 के 14वें दौर में डी गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को 7.5-6.5 के स्कोर से मात दी। इस जीत के साथ गुकेश दुनिया के सबसे युवा वर्ल्ड चेस चैंपियन बन गए। उन्होंने 18 साल की उम्र में यह खिताब जीतकर गैरी कास्पारोव का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कास्पारोव ने 1985 में 22 साल 6 महीने की उम्र में यह खिताब जीता था।

 

बड़ी प्राइज मनी

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 में कुल 21 करोड़ रुपये की प्राइज मनी वितरित की गई। चैंपियन बनने वाले डी गुकेश को लगभग 11.45 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिली। उनकी यह उपलब्धि भारतीय शतरंज के इतिहास में एक नया अध्याय लिखती है।

Read Also : आमिर जंगू की ऐतिहासिक पारी से वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को वनडे सीरीज में दी मात

Advertisement