Advertisement

Mismatched सीजन 3 हुआ रिलीज लेकिन क्या जीत पाएगा ऑडियंस का दिल?

मिसमैच्ड सीजन 3 में इस बार की कहानी ऋषि यानी रोहित सराफ और डिंपल यानी प्राजक्ता कोली के लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप से शुरू होती है। दोनों अब एक ही शहर में रहते हैं। ऋषि अपने करियर में आगे बढ़ गया है और एक मेटावर्स प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है।

Advertisement
Mismatched सीजन 3 हुआ रिलीज लेकिन क्या जीत पाएगा ऑडियंस का दिल?
  • December 13, 2024 6:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

मुंबई: नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘मिसमैच्ड’ का तीसरा सीजन दर्शकों के बीच आ चुका है। वहीं इस बार भी इस शो में रोहित सराफ और प्राजक्ता कोली की शानदार एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत रही है. हालांकि कहानी और डायरेक्शन दर्शकों को थोड़ा निराश कर सकती है.

क्या है इस बार की कहानी

इस बार की कहानी ऋषि यानी रोहित सराफ और डिंपल यानी प्राजक्ता कोली के लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप से शुरू होती है। दोनों अब एक ही शहर में रहते हैं। ऋषि अपने करियर में आगे बढ़ गया है और एक मेटावर्स प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, उनके रिश्ते में परेशानियां आने लगती हैं। इसके साथ ही शो में बाकी कपल्स और दोस्तों की लाइफ और उनके रिलेशनशिप्स को भी दिखाया गया है।

MISMATCHED SEASON 3

मिसमैच्ड फील ज़रूर आएगी

तीसरे सीजन में आपको रिश्तों और इमोशंस से ज्यादा आपको टेक्नोलॉजी और मेटावर्स जैसे टॉपिक्स देखने मिलेंगे। हालांकि कुछ सीन्स को देखकर आपको मिसमैच्ड फील ज़रूर आएगी और आप इमोशनल भी होंगे। इसके आलावा रोहित सराफ का अंदाज़ आपको खूब पसंद आएगा। रोहित सराफ ने ऋषि के किरदार में बेहतरीन काम किया है.

इसके साथ ही प्राजक्ता कोली की नैचुरल एक्टिंग ने भी दर्शकों इंप्रेस किया है। रणविजय सिंघा और विद्या मालवडे ने भी अपने किरदारों को बखूबी निभाया है। बाकी कलाकारों ने भी अपना काम ईमानदारी से किया है।

पिछले सीजन से बेहतर?

इन सब के बावजूद डायरेक्टर ने शो को मॉडर्न और टेक्निकल बनाने के चक्कर में इसकी बेसिक फील को खत्म कर दिया है। राइटिंग पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए था, ताकि इमोशन और रिश्तों की गहराई को बेहतर तरीके से पेश किया जा सके। ओवर ऑल आपको प्राजक्ता और रोहित सराफ को एक बार फिर साथ में देखने में मज़ा आएगा। हालांकि शो की खाने पिछले सीजन के मुकाबले थोड़ी कमज़ोर है.

ये भी पढ़ें: हैदराबाद हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला, अल्लू अर्जुन को हुई 14 दिन की जेल

Advertisement