Advertisement

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-2025 ने तोड़े सारे रिकॉर्ड , मिली कमाल की व्यूअरशिप

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का मुकाबला हर दिन खास होता जा रहा है।शुरुआती दो टेस्ट ने दर्शकों के बीच रिकॉर्डतोड़ लोकप्रियता हासिल की है।

Advertisement
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-2025 ने  तोड़े सारे रिकॉर्ड , मिली कमाल की व्यूअरशिप
  • December 13, 2024 5:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का मुकाबला हर दिन खास होता जा रहा है। इस सीरीज के पहले दो मुकाबले पूरे हो चुके हैं और अब तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। शुरुआती दो टेस्ट ने दर्शकों के बीच रिकॉर्डतोड़ लोकप्रियता हासिल की है।

 

पर्थ टेस्ट ने तोड़े व्यूअरशिप के रिकॉर्ड

 

इस प्रतिष्ठित सीरीज ने टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता को नई ऊंचाई दी है। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट ने 70.8 मिलियन दर्शकों को आकर्षित किया, जो पिछले मुकाबलों की तुलना में 70% ज्यादा है। इसके अलावा, इस मैच ने 8.6 बिलियन मिनट की वॉच-टाइम दर्ज की। यह आंकड़े इसे अब तक के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले विदेशी द्विपक्षीय टेस्ट मैचों में शामिल करते हैं।

 

एडीलेड में पिंक बॉल टेस्ट की शानदार शुरुआत

 

एडीलेड में हुए दूसरे टेस्ट के पहले दिन 29.5 मिलियन दर्शकों ने मुकाबला देखा, जो 2020 में खेले गए पिछले पिंक बॉल टेस्ट से 21% अधिक है। इस दिन 1.87 बिलियन मिनट की वॉच-टाइम दर्ज की गई। इन आकंड़ों ने दिखाया है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मुकाबले क्रिकेट प्रेमियों के लिए कितना खास हैं।

 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अहम मुकाबले

 

दोनों टीमें फिलहाल 1-1 की बराबरी पर हैं। भारतीय टीम के लिए यह सीरीज बेहद अहम है, क्योंकि अगले तीन मुकाबलों में उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए बेहतर प्रदर्शन करना होगा। तीसरे टेस्ट का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज़्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध रहेगा।

 

Read Also : हैरी ब्रूक बने टेस्ट के नंबर-1 बल्लेबाज, सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी

Advertisement