चंडीगढ़. हरियाणा में शादी के फेरों से पहले दुल्हन ने अपनी शर्त रखने की बात कर सबको चौंका दिया. बाद में जब उसने अपनी शर्त बताई तो वहां मौजूद हर शख्स की नजर में उसके प्रति सम्मान की भावना बढ़ गयी.
कुछ ऐसी रखी शर्त
भिवानी के बिलावल गांव की निवासी पूनम ने अपने होने वाले पति संदीप कुमार के साथ फेरों से पहले यह शर्त रखी कि वह 11 जरूरतमंद लड़कियों की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे. पेशे से टीचर संदीप कुमार खुद का एक कोचिंग सेंटर चलाते हैं. यह सुन कर वह तुरंत शर्त मानने के लिए राजी हो गए और वहां मौजूद संदीप समेत अन्य सभी लोगों ने पूनम के इस फैसले पर ख़ुशी जताई.
बता दें कि लिंग अनुपात के मामले हरियाणा की हालत ठीक नहीं है. पूनम ने खुद पोस्टग्रेजुएट की पढ़ाई की है और वह कन्या भ्रूणहत्या के विरोध में है. साथ ही वह कुछ ऐसा करना चाहती थी जिससे लोगों की जिंदगी बदले.