Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • निकिता रोहित नाम के लड़के से बनाती थी संबंध…, इसलिए अतुल ने छीन ली अपनी जिदंगी

निकिता रोहित नाम के लड़के से बनाती थी संबंध…, इसलिए अतुल ने छीन ली अपनी जिदंगी

अतुल ने कहा कि निकिता कभी भी मेरी बात नहीं सुनती थी. उसका रोहित निगम नाम के लड़के से अफेयर चल रहा था.

Advertisement
Atul Suicide Case
  • December 13, 2024 4:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 weeks ago

नई दिल्ली: एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुसाइड केस में एक और नई जानकारी सामने आई है. अब जौनपुर फैमिली कोर्ट का एक दस्तावेज सामने आया है. इस केस को जज रीता कौशिक देख रही थीं. इसमें निकिता ने अतुल पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया था. यह निकिता बनाम अतुल का मामला है. इस केस को जज रीता कौशिक देख रही थीं. इसमें निकिता ने अतुल पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारपीट करने और दूसरी लड़कियों से संबंध रखने का आरोप लगाया था। उस पर अतुल ने सफाई दी. तभी निकिता का एक लड़के से अफेयर हो गया.

दहेज मांग कर रहे थे

निकिता ने आरोप लगाया था कि अतुल का परिवार शादी के बाद 10 लाख रुपए दहेज की मांग कर रहा था. हमारे परिवार ने शादी में 35 लाख रुपये खर्च किये. इसके बाद परिजनों ने 5 लाख नकद दिये. वह मुझसे 10 लाख रुपये और मांग रहे थे. इसके बाद अतुल ने मेरे माता-पिता का अपमान किया . अतुल की वजह से मेरे पापा की हार्ट अटैक से मौत हो गई. बेंगलुरु में अतुल ने मुझे कई बार पीटा. उसने मुझे मेरी मां के सामने भी पीटा. उसका हिना उर्फ ​​रिंकी समेत तीन लड़कियों से अफेयर है. वह अपना सारा पैसा विलासिता पर खर्च करता है

निकिता का चल रहा था अफेयर

अतुल ने कहा कि निकिता कभी भी मेरी बात नहीं सुनती थी. मैं शाकाहारी खाना खाता था. वह मांसहारी खाना खाती थी. इसके बाद वह मांस खाकर हड्डियां को कमरे में फेंक देती थी. इसके लिए मैंने उसे कई बार मना किया .मगर वह फिर भी नहूी सुधरती थी. उसका रोहित निगम नाम के लड़के से अफेयर चल रहा था. इस बात को लेकर हमारे बीच में कई बार लड़ाई हुई. इसके बावजूद वह उसके साथ घंटो बाते करती थी.  अब इस मामले जांच जारी है.

ये भी पढ़ेंः- मस्जिद से हुई अनाउंसमेंट, मौलाना ने किया इशारा, बुर्का पहनकर ATS से भिड़ गई सैकड़ों मुस्लिम महिलाएं

Advertisement