मुरादाबाद कटघर थाना इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 45 वर्षीय महिला भूरी प्रजापति की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स बुधवार (11 दिसंबर 2024) की रात उससे मिलने उसके घर में आया था।
नई दिल्ली: मुरादाबाद कटघर थाना इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 45 वर्षीय महिला भूरी प्रजापति की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स बुधवार (11 दिसंबर 2024) की रात उससे मिलने उसके घर में आया था। भूरी का पति घटना के समय एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। जब वह सुबह वापस लौटा तो उसकी पत्नी मृत मिली। पुलिस ने शाम होते ही आरोपी को घेरेबंदी करके गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला मुरादाबाद कटघर थाना इलाके के बलदेवपुरी का बताया जा रहा है। आरोपी की पहचान असलम अंसारी के रूप में हुई है। मृतका के पति की तहरीर के आधार पर असलम नाम के युवक को नामजद करते हुए FIR दर्ज की गई है। भंवरी उर्फ भूरी प्रजापति और असलम करीब 1 साल से एक दूसरो को जानते थे। भूरी के तीन बच्चे भी हैं। भूरी ने अपने पति को बुधवार की रात शादी-समारोह में भेज दिया और सुबह आने को कहा। अपने तीनों बच्चों को भूरी ने नीचे के कमरे में बंद कर दिया और फर्स्ट फ्लोर पर अपने आशिक असलम अंसारी के साथ चली गई। इसके बाद असलम अंसारी ने भूरी की हत्या की और मौके से फरार हो गया। सुबह के समय बच्चे दरवाजा पीटते और शोर मचाते रहे तो पड़ोसियों ने रवाजा खुला और फिर भूरी का शव बरामद हुआ।
इस पूरे मामले की शुरुआती जाँच में आरोपी ने महिला की गला दबाकर हत्या की। इस बात पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुहर भी लगा दी गई है। पुलिस ने इस बीच मामले की जांच शुरू की और आरोपी असलम की तलाश तेज की। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए 2 टीमें बनाईं और रफातपुरा फ्लाईओवर के पास एनकाउंटर के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। एनकाउंटर में असलम के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसके पास से तमंचा व बाइक बरामद की है। मामले को लेकर SP सिटी ने कहा कि मृतका के पति की तहरीर के आधार पर असलम नाम के शख्स पर केस दर्ज कर लिया गया है। मृतक महिला के बच्चों ने भी अपने बयान में बताया है कि घर में असलम अंसारी ही आया था। बताया जा रहा है कि भंवरी उर्फ भूरी फलों-सब्जियों की रेहड़ी लगाती थी और असलम के साथ वो बीते 1 साल से संपर्क में थी।
Also Read…
किसी की जान ले लो…पत्नी को बच्चा नहीं हुआ तो पति ने ली तांत्रिक की मदद, फिर ली 7 साल के बच्चे की जान