Advertisement
  • होम
  • Crime
  • ये शख्स निकला आगरा का सबसे बड़ा रंगबाज, पान न मिलने पर तानी पिस्तौल, किया ऐसा कारनामा की लोग भी हुए हैरान

ये शख्स निकला आगरा का सबसे बड़ा रंगबाज, पान न मिलने पर तानी पिस्तौल, किया ऐसा कारनामा की लोग भी हुए हैरान

शुभम भार्गव जो आगरा का सबसे बड़ा रंगबाज है, उसे आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। भार्गव की पिस्तौल भी पुलिस ने बरामद कर ली है। हाल ही में है भार्गव ने ऐसा कारनामा किया है कि जिससे लोग हैरान हो गए हैं। आपने अक्सर रंजबाजी के एक से बढ़कर एक किस्से सुनें होंगे। पर इस बार आगरा में रंगबाज का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।

Advertisement
Agra's biggest gangster
  • December 13, 2024 2:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

नई दिल्ली: शुभम भार्गव जो आगरा का सबसे बड़ा रंगबाज है, उसे आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। भार्गव की पिस्तौल भी पुलिस ने बरामद कर ली है। हाल ही में है भार्गव ने ऐसा कारनामा किया है कि जिससे लोग हैरान हो गए हैं। आपने अक्सर रंजबाजी के एक से बढ़कर एक किस्से सुनें होंगे। पर इस बार आगरा में रंगबाज का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पान खाने की जल्दबाजी में एक शुभम भार्गव ने पिस्टल से हवाई फायर कर रंगबाजी दिखा दी। इसके बाद दुकान पर खड़ी भीड़ में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने रंगबाज को पिस्टल और ख़ोखे सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

पान न मिलने पर किया हंगामा

थाना हरीपर्वत पर तैनात उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार प्रशिक्षु दरोगा ओम प्रकाश हेड कॉन्स्टेबल ज्ञान सिंह और फरहद खान के साथ रात में पैदल गश्त कर रहे थे। रात 9:30 बजे करीब सभी लोग गश्त करते हुए राजामंडी स्टेशन की तरफ से देहली गेट की तरफ गए ही थे कि अचानक उन्हें गोली चलने की तेज आवाज सुनाई दी। इसके बाद उसी समय एक व्यक्ति दौड़ता हुआ पुलिस के पास आया और कहा कि वृंदावन पान वाले कि दुकान पर एक व्यक्ति पिस्टल से फायरिंग कर रहा है। फायरिंग से कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है।

अफरा-तफरी मची

शख्स की शिकायत पर उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार ने तत्काल अपनी टीम के साथ दौड़ लगा दी। वहां पहुंचकर उन्होंने देखा कि सफेद रंग की गाड़ी सवार एक शख्स तेज गति में गाड़ी मोड़कर भागने की फिराक में था। कार चालक को घेराबंदी करते हुए तुरंत पुलिस ने पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी और पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम शिवम भार्गव पुत्र अरविंद भार्गव निवासी फुलपट्टी बाजार, मदन मोहन गेट बताया। पुलिस को तालाशी के दौरान कार के अंदर एक पिस्टल और पकड़े गए व्यक्ति के पास से वीवो कंपनी का मोबाइल बरामद हुआ।

पान खाने आया था

आरोपी शिवम ने पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया कि वह पान खाने के लिए दुकान पर आया था, परंतु दुकान पर लोगों की काफी भीड़ थी और दुकानदार उसका पान नही लगा रहा था। इसके बाद उसने रंगबाजी दिखाने के लिए हवाई फायर किए थे। जिसके बाद वह भागने की फिराक में था, परंतु तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मौके से पुलिस ने युवक के पास से कई खाली ख़ोखे भी बरामद किए हैं। पिस्टल का लाइसेंस शिवम भार्गव के नाम पर मौजूद है। शिवम भार्गव की कार उसकी पत्नी के नाम रजिस्टर है। शिवम को पुलिस ने सार्वजनिक रूप से माहौल व्याप्त करने और लाइसेंसी हथियार का अवैध रूप से प्रयोग करने के मामले में जेल भेजा है।

Also Read…

सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, फिर हो गया एकतरफा इश्क, बात करने से मना किया तो छात्रा को मारा चाकू

अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिन ने किया गिरफ्तार, थिएटर में हुआ बड़ा हादसा, जानें पूरा मामला

Advertisement