Advertisement

फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर का निधन, एक्ट्रेस के शोषण मामले में दी थी गवाही

वह पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे और अब उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. डायरेक्टर पी बालचंद्र कुमार ने आज सुबह यानी शुक्रवार सुबह 5:40 बजे एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली।

Advertisement
फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर का निधन, एक्ट्रेस के शोषण मामले में दी थी गवाही
  • December 13, 2024 12:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर पी बालचंद्र कुमार का निधन हो गया है. अब इंडस्ट्री से मलयालम डायरेक्टर के निधन की दुखद खबर सामने आई है. वह पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे और अब उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. डायरेक्टर पी बालचंद्र कुमार ने आज सुबह यानी शुक्रवार सुबह 5:40 बजे एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। निर्देशक का केरल के चेंगन्नूर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था.

नहीं रहे मशहूर डायरेक्टर

बताया जा रहा है कि डायरेक्टर पी बालचंद्र कुमार किडनी और दिल से जुड़ी बीमारियों का इलाज करा रहे थे. डायरेक्टर की पत्नी शीबा ने भी पिछले महीने उनके इलाज के खर्च को लेकर आर्थिक मदद मांगी थी. लंबे समय से किडनी और दिल संबंधी बीमारियों से जूझ रहे डायरेक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. पी बालचंद्र कुमार 2017 में केरल में अभिनेत्री पर हुए हमले और अपहरण मामले में मुख्य गवाह थे.

एक्ट्रेस के शोषण मामले…

निर्देशक 2017 के अपहरण और मारपीट मामले के मुख्य आरोपी अभिनेता दिलीप के दोस्त थे. बाद में डायरेक्टर ने दिलीप के खिलाफ गवाही दी और इस मामले में कई बड़े खुलासे भी किए. उन्होंने आरोप लगाया था कि अभिनेता के पास हमले के दृश्य थे और उन्होंने गवाहों को प्रभावित करने की भी कोशिश की थी. डायरेक्टर ने अपनी गवाही में बताया था कि मुख्य आरोपी पल्सर सुनी को दिलीप के घर पर देखा गया था. यह मामला एक अभिनेत्री के अपहरण का था जिसे कथित तौर पर दिलीप के कहने पर अपहरण किया गया था.

दोस्त ने की निधन की पुष्टि

इस दौरान एक्ट्रेस के साथ मारपीट की जाती थी और ये सब रिकॉर्ड कर लिया जाता था ताकि बाद में इसका इस्तेमाल ब्लैकमेलिंग के लिए किया जा सके. निर्देशक पी बालचंद्र कुमार इस हाई प्रोफाइल मामले में शामिल होने के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा वह 2013 में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘काउबॉय’ के लिए भी काफी मशहूर हैं. अब उनके निधन की खबर से इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है. डायरेक्टर के एक्टर दोस्त ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर उनके निधन की पुष्टि की है.

Also read…

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का किया ऐलान, स्कॉट बोलैंड को नहीं मिला मौका

Advertisement