UPSC टीचर अवध ओझा सर को AAP ने पटपड़गंज विधानसभा सीट से टिकट दिया है। ओझा सर ने पिछले हफ्ते ही आम आदमी पार्टी जॉइन की है। पटपड़गंज से मौजूदा विधायक और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अब जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे।
नई दिल्ली। यूपीएससी कोचिंग पढ़ाने वाले अवध ओझा आम आदमी पार्टी के टिकट पर दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। AAP ने उन्हें पटपड़गंज सीट से उम्मीदवार बनाया है। इस बीच कांग्रेस पार्टी ने ओझा सर का खेल बिगाड़ दिया है। कांग्रेस ने अवध ओझा के खिलाफ दिग्गज नेता अनिल कुमार को अपना उम्मीदवार बना दिया है। बता दें कि अनिल कुमार कांग्रेस की मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष भी हैं।
UPSC टीचर अवध ओझा सर को AAP ने पटपड़गंज विधानसभा सीट से टिकट दिया है। ओझा सर ने पिछले हफ्ते ही आम आदमी पार्टी जॉइन की है। पटपड़गंज से मौजूदा विधायक और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अब जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे। इस बीच ओझा सर के पटपड़गंज से चुनाव लड़ने पर सवाल खड़े हो गए हैं।
सियासी गलियारों में चर्चा है कि AAP ने अवध ओझा सर को फंसी हुई सीट से उम्मीदवार बनाया है। सिसोदिया पटपड़गंज सीट से लगातार तीन बार चुनाव जीत चुके हैं, वह 2013, 2015 और 2020 में यहां से विधायक रह चुके हैं। ऐसे में सिसोदिया को दूसरी जगह से उम्मीदवार बनाना और पटपड़गंज से अवध ओझा को टिकट देना हर किसी को हैरान कर रहा है।
सोशल मीडिया की चर्चाओं की मानें तो आम आदमी पार्टी ने टिकट वितरण से पहले एक सर्वे कराया था। इस सर्वे में पटपड़गंज सीट पर पार्टी की स्थिति को खराब बताया गया। जिसके बाद AAP नेतृत्व ने तय किया कि मनीष सिसोदिया की सीट को बदला जाएगा। अब सिसोदिया सुरक्षित मानी जा रही जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, यूपीएससी के मशहूर टीचर अवध ओझा सर को पटपड़गंज विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
दिल्ली चुनाव: कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, केजरीवाल के खिलाफ इस दिग्गज नेता को टिकट