फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग के दौरान JNU छात्रों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा के दौरान विक्रांत मैसी का पोस्टर भी फाड़ा दिया।
नई दिल्ली : दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में द साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग के दौरान जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई। ABVP के छात्रों का आरोप है कि ABVP के कार्यक्रमों में लेफ्ट के छात्र हमेशा दिक्कतें पैदा करते हैं और आज भी लेफ्ट के छात्रों ने पत्थरबाजी की। यूनिवर्सिटी में छात्रों ने फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान नारेबाजी की और फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए।
आपको बता दें कि यह फिल्म गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित है। आपको बता दें कि फिल्म की स्क्रीनिंग बैडमिंटन कोर्ट में आयोजित की गई थी। आरोप है कि उस दौरान अचानक पथराव हुआ, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्क्रीनिंग रोक दी गई। ABVP के छात्रों ने आरोप लगाया कि यह पथराव वामपंथी छात्रों ने किया। इस घटना के बाद से विश्वविद्यालय परिसर में तनाव है।
विक्रांत मैसी की यह फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है और यह फिल्म काफी चर्चा में है। यह फिल्म 2002 के गोधरा कांड पर बनी है और इसमें कई सामाजिक मुद्दे भी उठाए गए हैं। रिलीज के बाद से ही फिल्म विवादों में है। कुछ लोगों ने फिल्म को एकतरफा बताया है तो कुछ ने इसकी तारीफ की है, वहीं दूसरी तरफ कई राज्यों ने इस फिल्म को टैक्स फ्री घोषित कर दिया है। कई भाजपा नेताओं ने इस फिल्म को देखा है और इसकी खूब तारीफ की है। कई राज्यों में भाजपा नेता फिल्म देखने गए और भाजपा नेताओं को फिल्म दिखाने की व्यवस्था भी की गई है।
धीरज सरना द्वारा निर्देशित और राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा अभिनीत द साबरमती रिपोर्ट 27 फरवरी, 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस आग की घटना की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें अयोध्या से एक धार्मिक समारोह में भाग लेने के बाद लौट रहे 59 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। फिल्म का निर्माण एकता कपूर ने किया है। यह फिल्म एक पत्रकार की कहानी है जो सच्चाई को उजागर करने की कोशिश करता है।
यह भी पढ़ें :-
छत्तीसगढ़ में 7 नक्सली ढेर, अमित शाह का 15 दिसंबर को बस्तर में होगा दौरा