नई दिल्ली. समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह को बेचैनी की शिकायत होने से दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 59 साल के अमर सिंह पिछले सात सालों से हेल्थ परेशानियों को सामना कर रहे है. उनके करीबियों ने बताया कि उन्होने दर्द और बेचैनी की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
राज्य सभा के पूर्व सांसद रहे अमर सिंह के वापस समाजवादी पार्टी में आने की बात हो रही थी. साल 2010 में उन्हें पार्टी के हाई कमान से मतभेद होने की वजह से पार्टी से निकाल दिया गया था. जिसके बाद उन्होंने ‘पूर्वांचल लोकमंच’ नाम से अपनी अलग पार्टी भी बनायी थी जो कि इतिहास के पन्नों में दब कर रह गई.