• होम
  • दुनिया
  • दुनिया में तबाही लाएगा सीरिया! विद्रोहियों के हाथ लगा असद का केमिकल वेपन, जोलानी बोले- इस्तेमाल…

दुनिया में तबाही लाएगा सीरिया! विद्रोहियों के हाथ लगा असद का केमिकल वेपन, जोलानी बोले- इस्तेमाल…

सीरिया में तख्तापलट के बाद वही हुआ जिसका पूरी दुनिया को डर था कि बशर अल असद के देश छोड़ देने के बाद से यह रासायनिक हथियारों का क्या होगा। इसे लेकर आशंकाएं थीं। विद्रोही समूह ने देश के रासायनिक हथियारों पर कब्जा कर लिया है।

Syria chemical weapon
  • December 12, 2024 12:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्लीः सीरिया में इस वक्त हालात गंभीर बने हुए हैं। तख्तापलट के बाद अब विद्रोही दल एचटीएस ने सीरिया पर कब्जा जमा लिया है। राष्ट्रपति बशर अल असद ने अपने परिवार के साथ रूस में शरण ले ली है। वहीं मोहम्मद अल बशीर को तीन महीने के लिए सीरिया का नया केयरटेकर प्रधानमंत्री बनाया गया है। इस बीच विद्रेही नेता अबू मोहम्मद अल जोलानी ने ताबड़तोड़ बड़े फैसले लिए हैं।

जोलानी के हाथ लगे केमिकल हथियार

सीरिया में तख्तापलट के बाद वही हुआ जिसका पूरी दुनिया को डर था कि बशर अल असद के देश छोड़ देने के बाद से यह रासायनिक हथियारों का क्या होगा। इसे लेकर आशंकाएं थीं। विद्रोही समूह ने देश के रासायनिक हथियारों पर कब्जा कर लिया है। लेकिन अब जोलानी ने साफ कर दिया है कि वह किसी भी हालत में इन रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल नहीं करेंगे बल्कि उन्हें अपने संरक्षण में रखेंगे। इस बारे में वह संभावित साझेदारों से भी चर्चा कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी को मिलेगी प्राथमिकता- जोलानी

उन्होंने कहा कि वह संभावित रासायनिक हथियारों के डिपो पर कड़ी नजर रखेंगे और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ समन्वय करेंगे। जोलानी ने कहा कि वह देश में ऐसी सरकार बनाएंगे जो टेक्नोलॉजी  के अनुकूल होगी। सीरिया में टेक्नोलॉजी को प्राथमिकता दी जाएगी।

आपको बता दें कि रविवार को विद्रोही दल तहरीर अल-शाम द्वारा राजधानी दमिश्क पर कब्जे करने से सीरिया में हालात पूरी तरह से बदल गए हैं। होम्स से लेकर इदलिब, अलेप्पो, हामा, दर्रा और राजधानी दमिश्क तक विद्रोहियों ने अपने झंडे गाड़ दिए हैं।

Also Read- मोदी-अडानी Vs सोनिया-सोरोस को लेकर संसद परिसर में प्रदर्शन

84 साल के हुए शरद पवार, चाचा को बधाई देने पहुंचे अजित पवार, PM मोदी…

Tags

syria